Thursday 21 June 2012

अपनी ही बच्ची से बलात्कार करने वाला कलयुगी फांसीसी राक्षस

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 21 June 2012
अनिल नरेन्द्र
गत दिनों एक अत्यन्त दुखद और घृणा पूर्ण किस्सा पकाश में आया है। बेंगलुरु से पाप्त खबरों में कहा गया है कि एक पेंच राजनयिक पास्कल माजुरियर पर उसकी पत्नी एवं भारतीय नागरिक सुजा जोंस ने अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पास्कल माजुरियर, बेंगलुरू स्थित फांस के वाणिज्यिक दूतावास में उप पमुख है। आरोप लगाने के बाद बेंगलुरु पुलिस के लिए यह समस्या खड़ी हो गई कि माजुरियर को गिरफ्तार कर उस पर क्या भारत में मुकदमा चलाया जा सकता है या नहीं? क्योंकि अगर राजनयिक को डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी पाप्त है तो उस पर भारत में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता पर फिर यह साफ हुआ कि आरोपी को कोई डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी नहीं है क्योंकि वह एक डिप्लोमेट नहीं है, उसके पास सेवा पासपोर्ट है, राजनयिक पासपोर्ट नहीं। उसे राजनयिक छूट पाप्त नहीं है और उसके खिलाफ भारत में मुकदमा चलाया जा सकता है। राजनयिक की पत्नी सुजा जोंस माजुरियर ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को एक पत्र लिखकर सरकार से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनके पति को तब तक देश छोड़ने से रोका जाए जब तक कि सभी कानूनी पकियाएं पूरी नहीं हो जातीं तथा किसी भी परिस्थिति में उसे बच्चों की देखभाल नहीं मिलनी चाहिए जो कि फांस के नागरिक हैं। फांस महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जांच जारी है जिसके लिए यह महावाणिज्य दूतावास पूरा सहयोग दे रहा है। पुलिस ने राजनयिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकार पास्कल माजुरियर को मंगलवार को बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने शहर पुलिस से स्पष्ट कहा था कि आरोपी को किसी तरह की राजनयिक छूट पाप्त नहीं है और उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस के अनुसार हाई ग्राउंड्स थाने की पुलिस ने पास्कल को हिरासत में ले लिया है। फांसीसी वाणिज्य दूतावास इसी थाने के अंतर्गत आता है। केरल की रहने वाली सुजा जोंस ने अपने पति पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसके घर काम करने वाली महिला ने बताया था कि उसके पति ने ही उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची का चिकिसीय परीक्षण कराया गया जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे दानव पिता को तो कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। उसे एक विदेशी होने का कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए। वह एक बलात्कारी है और ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को बक्शा नहीं जा सकता।
Anil Narendra, Daily Pratap, Rape, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment