Wednesday 22 January 2014

मोदी की विजन-2014 और आडवाणी की चेतावनी व नसीहत

अभी तक अपने भाषणों में कांग्रेस पर निशाना साध रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भाजपा की नई दिल्ली में रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहली बार देश के सामने अपना विजन-2014 पेश किया। यह अच्छी बात है कि मोदी ने देश को बताया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह देश की ज्वलंत समस्याओं से कैसे निपटना चाहेगी। अभी तक मोदी के खिलाफ यह प्रचार हो रहा था कि वह सिवाय कांग्रेस की आलोचना के यह नहीं बताते कि उनका विजन-2014  आखिर क्या है? पहली बार नरेंद्र मोदी ने इस विजन-2014 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी और सैटेलाइट सिटी और पूरे देश को जोड़ने का सपना भी दिखाया और इंडिया की क्राडिंग पर भी जोर दिया। इसके लिए मोदी ने `फाइव-टी' फॉर्मूला भी पेश किया। इसमें टैलेंट, टेडिशन, टूरिज्म, ट्रेड टेक्नोलॉजी आते हैं। दूसरी बात जो मोदी ने कही वह यह थी कि हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, एश्योरेंस (भरोसा) चाहिए। तीसराöहर राज्य में आईआईटी, आईआईएम, एम्स की सुविधा हो। चौथाöसैटेलाइट सिटी बनें। 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे। पांचवांöआठ साल में देश को चारों तरफ से बुलैट ट्रेन से जोड़ेंगे। छठाöहम काला धन का एक-एक पैसा वापस लाएंगे। सातवांöखेती से जुड़ा रीयल टाइम डेटा होना चाहिए। आठवांöमहंगाई के मद्देनजर गरीबों के लिए फंड बने और नौवां व अंतिमöविकास के लिए पीएम और सीसी सीएम की टीम बने। मेरी राय में यह काफी काप्रेहेसिंक टारगेट हैं जिनका स्वागत होना चाहिए। राष्ट्रीय परिषद में भाजपा के पितामह श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने सही चेतावनी और नसीहत दी। उन्होंने जहां नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसने की हिदायत दी वहीं यह भी कहा कि हमें ओवर कान्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी ओवर कान्फिडेंस की वजह से पार्टी 2004 के आम चुनाव में हार गई थी। आडवाणी ने कहा कि एक दशक बाद सत्ता हासिल करने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के प्रयासों में भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। आडवाणी ने कहा कि आजादी के बाद से यह 16वां चुनाव होगा, मैंने सभी चुनाव देखें हैं और अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें पार्टी में ऐसा उत्साह नहीं देखने को मिला। हम 2004 में चुनाव हार गए और इसका कारण अति आत्मविश्वास था। इस लोकसभा चुनाव में हमें सुनिश्चित करना है कि हम केवल विश्वास के साथ चुनाव लड़ें। मोदी की प्रशंसा करते हुए आडवाणी ने कहा कि बड़ा लक्ष्य हो तो महत्वाकांक्षा भी बड़ी होनी चाहिए। पिछले पांच-छह महीने से नरेंद्र भाई के साथ पार्टी ने अभियान चलाया, बड़ी-बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित किया, किसी अन्य नेता ने लगातार इस तरह लोगों के सामने अपनी बात नहीं रखी। उन्होंने नरेंद्र भाई की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी अपनी अन्य उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं लेकिन जिस तरह से नर्मदा का पानी लेकर साबरमती नदी का कायाकल्प किया वह वाकई गर्व की बात है। सुशासन देने और उसका स्वाभाविक लाभ गरीबों को हो, ऐसा काम उन्होंने किया है, आप किसी भी देवी की पूजा करते हो, आने वाले 50 वर्षों के लिए उन्हें सोने दें और एक देवी की पूजा करें, उसे जागृत रखें वह है देवी भारत माता। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 15वीं लोकसभा एक जून को गठित होने की बात कही है, हम यह सोच लेकर चलें कि जून महीने में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment