शुक्रवार को एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई जिसने सबको
हिलाकर रख दिया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा
थरूर ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया
कि सुनंदा का शव दिल्ली के सरोजनी नगर स्थित लीला होटल के कमर नम्बर 345 में मिला। होटल स्टाफ को जब काफी
देर तक दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला तो पुलिस को बुलाकर दरवाजा खोला गया। थरूर
के निजी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि थरूर रात करीब साढ़े आठ बजे होटल के कमरे में
पहुंचे थे, तब तक सुनंदा की मौत हो चुकी थी। सुनंदा का शव बैड
पर पड़ा था। उनके शरीर में हालांकि किसी भी तरह के निशान नहीं थे पर पुलिस फिर भी तहकीकात
कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर आत्महत्या जैसे लगने वाली हत्या का मामला
है। सुनंदा ने आत्महत्या क्यों की? अभी तक यह सामने नहीं आया।
जो सामने आया है कि मियां-बीवी में पिछले कई दिनों से तकरार चल
रही थी, अनबन बहुत बढ़ गई थी। जो कारण बताया जा रहा है वह शशि
थरूर और एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच संबंधों को लेकर था। पिछले दो दिनों
से ट्विटर पर सुनंदा और तरार के बीच विवाद चल रहा था। सुनंदा ने मेहर पर कई आरोप लगाए
थे। बुधवार को शशि थरूर के वेरिफाइड अकाउंट से कुछ बेहद पर्सनल किस्म के ट्विट्स किए
गए थे। यह ट्विट कथित
रूप से पाकिस्तानी जर्नलिस्ट तरार की ओर से उन्हें भेजे गए थे। बाद में थरूर ने दावा
किया था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था। गुरुवार को थरूर और सुनंदा ने संयुक्त
बयान जारी करके कहा था कि उनकी खुशी-खुशी शादी हुई लेकिन वह अलग
रहना चाहते हैं। इस पर सुनंदा ने एक बड़े अखबार से बातचीत में कहा था कि उनके पति शशि
थरूर का यह दावा एकदम गलत है कि उनकी सोशल मीडिया साइट हैक कर ली गई है बल्कि उन्होंने
अपने पति के प्रेम-प्रसंग की सच्चाई दुनिया को बताने के लिए खुद
ही कई संदेश पोस्ट किए थे जो कि उन्हें एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने भेजे हैं।
मेहर तरार पाकिस्तान की डेली टाइम्स की स्तम्भकार रह चुकी हैं और पाकिस्तान की जानी-मानी पत्रकार हैं। शशि थरूर और मेहर तरार की दोस्ती के और भी सबूत सामने आए
हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुलासा किया
कि उन्होंने एक माह पहले मेहर तरार को एक इंटरव्यू दिया था। इसके लिए शशि थरूर के दफ्तर
से आग्रह आया था। सुनंदा ने तरार के बारे में कहा कि वह अप्रैल से ही उनके पति के पीछे
पड़ी हैं और प्रेम तथा रोमांस की पींगें बढ़ा रही हैं। यह आईएसआई एजेंट हैं लेकिन वह
अपने रोमांस में उनके पति को पागल बना रही हैं। इसमें कुछ ऐसे पोस्ट भी जारी किए गए,
जिसमें मेहर तरार ने तथाकथित रूप से कहाöमैं आपसे
प्यार करती हूं, शशि थरूर। आपके प्यार ने मुझे दीवाना बना दिया
है और मैं इससे पीछे नहीं हटूंगी। तकलीफ हो रही है पर हमेशा आपकी रहूंगीöमेहर। शशि अब मैं न तो और रुपूंगी, न ही बिखरुंगी। मैं
पहले से ज्यादा स्पष्ट हो गई हूं। मुझे ज्यादा पता नहीं पर इतना जानती हूं कि आप मेरी
जिंदगी हैं। उधर मेहर तरार ने कहा कि मैं शशि थरूर की पत्नी सुनंदा से कहना चाहूंगी
कि वह मुझे आईएसआई एजेंट न कहें। मेहर ने ट्विट कियाöमेरा नाम
मेहर है। मैं कोई आईएसआई, सीआईए या रॉ की एजेंट नहीं हूं। संयोग
से तरार का 13 साल का बेटा मुसा निशान भी ट्विटर पर उनके
275 फालोवर में शामिल है। उल्लेखनीय है कि शशि थरूर 2010 में भी आईपीएल कोच्चि के एक विवाद में फंसे थे तो उन्हें सरकार से अलग होना
पड़ा था। उस दौर में कश्मीरी बाला सुनंदा पुष्कर से उनके रोमांस के किस्से चर्चा में
आए। बाद में उन्होंने सुनंदा से बाकायदा विवाह कर लिया। बहरहाल यह अत्यंत दुखद समाचार
है कि सुनंदा ने आत्महत्या कर ली है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। रही बात सुनंदा
ने आत्महत्या की या उन्हें जहर देकर मार दिया गया, यह तो पुलिस
तहकीकात के बाद ही निश्चित रूप से पता चलेगा। शशि थरूर को दोहरी मार पड़ी है। एक ओर
तो पत्नी गई वहीं दूसरी ओर उनका सियासी जीवन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है।
No comments:
Post a Comment