Friday 24 January 2014

बड़े नेताओं के रोमांस के चर्चे, पति-पत्नी और वो

यह अजीब इत्तिफाक है कि पिछले कुछ दिनों से विश्व के बड़े नेताओं के रोमांस की जबरदस्त चर्चाएं हैं और यह नेता जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। कम से कम दो बड़े राष्ट्रपति के पेम संबंधों के बारे में चर्चा है। पहले हैं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति ओबामा बेशक अमेरिका के राष्ट्रपति हें पर इसका मतलब यह कतई नहीं कि वह किसी महिला से कभी-कभी फ्लर्ट नहीं कर सकते। यह और बात है कि पत्नी मिशेल को बराक की हरकतें पसंद न आ रही हों। मिशेल के 50वें जन्मदिन से ठीक पहले एक अमेरिकी वेबसाइट ने दावा किया कि अमेरिका के फर्स्ट कपल के बीच कुछ खटपट चल रही है। कहा यहां तक गया कि मिशेल ने तलाक के लिए वकीलों तक से बात की है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नेलसन मंडेला की शोक सभा में ओबामा और डेनमार्क की पधानमंत्री हेले शिमर `सेल्फी' से मिशेल खासी अपसेट हैं। दोनों के बीच झगड़ा शिमर के साथ फ्लर्ट को लेकर ब़ढ़ा था, लेकिन दावा यह भी किया गया है कि मिशेल को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उन्हें पता चला कि सीकेट सर्विस ने दो बार ओबामा की धोखेबाजी को छिपाया था। उस वक्त ओबामा किसी महिला के साथ पकड़े गए थे। एक पेपर ने ओवल ऑफिस इनसाइडर के हवाले से बताया कि व्हाइट हाउस में ओबामा और मिशेल अलग-अलग बेडरूम में सोते हैं। दूसरा किस्सा फांसीसी राष्ट्रपति फांसबा ओलांद की कथाकथित बेवफाई का है। क्लोजर नामक मैगजीन ने उनके पेम पसंग का खुलासा किया है। एक फोटोग्राफर ने उनकी तब तस्वीर खींची जब वह अपने एक बाडीगार्ड के साथ स्कूटर पर बैठकर ही अपनी पेमिका से मिलने पहुंच गए। उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है। कुछ उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ उनके इस तरीके से जाने को लेकर उनकी सुरक्षा पर? उनकी पार्टनर और पांस की फर्स्ट लेडी वेलेरी ट्रियरवीलर को तो इस खबर ने ऐसा सदमा दिया कि उन्हें अस्पताल में भती करना पड़ा। वेलेरी से हालांकि ओलांद ने शादी नहीं की है। वे लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। उस पर कहा यह भी गया कि राष्ट्रपति की नई पेमिका जुलिया चार महीने की गर्भवती हैं। जाहिर है इस मामले से ओलांद खासे परेशान हैं। वह यह भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि अब आधिकारिक रूप से देश की पथम महिला किसे घोषित करें। फिलहाल तो उन्होंने यह कहकर मामला टाल दिया है कि इस बारे में अमेरिका के 11 फरवरी के दौरे से पहले वह स्पष्ट कर देंगे और तीसरा मामला तो हमारे देश का ही चल रहा है। यह है शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का। जब मोदी ने सुनंदा पुष्कर को थरूर की 50 करोड़ वाली गर्लपेंड कहा तो शशि थरूर ने पलटकर कहा था कि सुनंदा पुष्कर तो पाइसलेस है। लेकिन तीन साल बाद वह दिन भी आया जब पाइसलेस सुनंदा ने थरूर से तलाक की धमकी तक दे दी। एक शाम अचानक ही ट्विटर पर थरूर और सुनंदा के बीच `वो' की खबर आ गई और फिर खबर आई कि सुनंदा ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल लीला में आत्महत्या कर ली। यह आत्महत्या थी या फिर हत्या यह अभी तक साफ नहीं हो सका। डाक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद बस इतना ही कहा है कि इट इज ए सडन अननेचुरल डैथ। यानी अपाकृतिक अचानक मृत्यु। कहा तो बहुत कुछ जा रहा है पर यह अलग से बताने का विषय है। फिलहाल तो पति-पत्नी और वो के चर्चे जोरों पर हैं। 
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment