Sunday 23 August 2015

तो क्या आईएस छेड़ेगा तीसरा विश्वयुद्ध? नास्त्रsदमस सही होंगे?

फ्रांस में 16वीं सदी के दौरान कई भविष्यवाणियां कर चुके नास्त्रsदमस की एक और भविष्यवाणी के सच होने का समय आ चुका है। नास्त्रsदमस ने 16वीं शताब्दी में ही प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, नेपोलियन के साम्राज्य समेत तमाम भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। उन्होंने 21वीं शताब्दी में तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी की थी, जिसका उद्गम उन्होंने मेसोपेटामिया (आधुनिक इराक-सीरिया) को कहा था। नास्त्रsदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक मेसोपेटामिया की पवित्र भूमि से ईश्वर के तीसरे विरोधी के उत्थान की बात कही थी, जो अब तक आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के रूप में सच होती नजर आ रही है। ये नास्त्रsदमस की ही भविष्यवाणी थी कि नेपोलियन और हिटलर जैसे ईश्वर विरोधी दुनिया के बड़े हिस्सों में लाखों का खून बहाएंगे। हुआ भी यही। नेपोलियन ने समूचे यूरोप में मारकाट मचाई और फ्रांस के साम्राज्य को विस्तार दिया। ऐसे ही हिटलर ने दुनिया का किया। उसने 60 लाख यहूदियों को गैस चैम्बरों में मारा। अब आईएस के रूप में तीसरे सबसे बड़े ईश्वर विरोधी का उत्भव हो चुका है। नास्त्रsदमस की भविष्यवाणी को अगर इतिहासकारों और विशेषज्ञों की नजर से देखें तो नास्त्रsदमस ने तृतीय विश्वयुद्ध का संभावित समय 2042 बनता है जबकि उससे 27 साल पहले ईश्वर के इस शक्तिशाली विरोधी (आईएस) का बढ़ना। नास्त्रsदमस की भविष्यवाणियों को लेकर चलने वाली एक वेबसाइट पर दावा किया गया है कि तृतीय विश्वयुद्ध से पहले पूरी दुनिया बड़ी मारकाट देखेगी, जो 27 साल तक चलेगी। इस हिसाब से 2015 ही वो समय है और दुर्योग देखिए कि आईएस ने इसी साल दुनिया पर कब्जा करने की अपनी साजिश व प्लान पेश किया है, जिसमें यूरोप, एशिया और अफ्रीका के बड़े हिस्से पर कब्जे की रणनीति को बताया गया है। दुनियाभर में अपनी बर्बरता के लिए कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का अब एक और दुस्साहस सामने आया है। यह खूंखार आतंकी संगठन अगले पांच सालों में पूरे भारतीय उपमहाद्वीप समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा जमाने की फिराक में है। आतंकी संगठन ने 2020 तक भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और यूरोप के कई हिस्सों तक अपनी जड़ जमाने की योजना बनाई है, जहां वह अपनी खिलाफत का परचम लहराना चाहता है। यह खुलासा हुआ है एक किताब से जिसमें आईएस की इस योजना के साथ-साथ बाकायदा इस बारे में नक्शा भी दिया गया है। ब्रिटिश वेबसाइट मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी इराक और सीरिया के कई हिस्सों में कब्जा जमा चुका आईएस इन देशों की ओर रुख करने की योजना बना रहा है ताकि अगले पांच सालों में खिलाफत का विस्तार किया जा सके। आतंकी संगठन की योजना पश्चिम में स्पेन से लेकर पूर्व में चीन तक के क्षेत्रों पर अपना कब्जा जमाने की है। बीबीसी रिपोर्टर एंड्रयू हास्कन की नई किताब `एम्पायर ऑफ फायर ः इनसाइड द इस्लामिक स्टेट' में आईएस का यह नक्शा दिया है, जिसमें कहा गया है कि आईएस विश्व के अधिकांश इलाकों पर कब्जा जमाना चाहता है ताकि वह इस्लामी दुनिया कायम कर सके। एंड्रयू ने कहा कि खिलाफत के पहले चरण के पूरे होने पर आईएस की दुनिया के बाकी हिस्सों की ओर रुख करना है। नक्शे में भारतीय उपमहाद्वीप का नाम खुरासन दिया है। जबकि यूरोप के जिन इलाकों में आईएस कब्जा जमाना चाहता है, उसका नाम वह अदांलुस दिया गया है जो एक अरबी शब्द है जिसे आठवीं से 15वीं सदी के बीच मुस्लिम कबायली लोगों (मूर्स) द्वारा कब्जा कर लिया गया था। तो क्या आईएस छेड़ेगा तीसरा विश्वयुद्ध, नास्त्रsदमस की भविष्यवाणी सच होगी?

No comments:

Post a Comment