Wednesday 22 June 2016

ब्रिटिश महिला सांसद की निर्मम हत्या

ब्रिटेन में आजकल एक मुद्दा पमुखता से छाया हुआ है। यह है कि क्या ब्रिटेन को इयू (यूरोपीय संघ) में रहना है या नहीं? कुछ दिन पहले यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन के बने रहने की पबल समर्थक जो कॉक्स की गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र बैटले एंड स्पेन के बर्स्टल में हत्या कर दी गई। पत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 52 वर्षीय थामस मेयर ने पहले कॉक्स को गोली मारी और बाद में उन्हें छुरा घोंपा। कॉक्स की हत्या के आरोप में थॉमस मेयर को शनिवार को लंदन की एक अदालत में पेश किया गया। उस पर हत्या, गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने, बंदूक व अन्य खतरनाक हथियार रखने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। जज ने जब उससे नाम पूछा तो उसने जवाब दिया, `गद्दारों की मौत, ब्रिटेन की आजादी'। फिर से नाम पूछे जाने पर उसने फिर भी यही जवाब दिया। इसके बाद वकीलों से पूछकर जज ने उसके नाम की पुष्टि की। पता और जन्मतिथि पूछे जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। करीब 15 मिनट की सुनवाई के बाद उसे फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। लेबर पार्टी की 41 वर्षीय सांसद जो कॉक्स की हत्या से पूरा ब्रिटेन सदमे में है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मेयर के दक्षिण पंथी विचारों से पभावित होने के संकेत मिले हैं। पुलिस इसी को आधार बनाकर जांच कर रही है। गौरतलब है कि कॉक्स की हत्या ऐसे वक्त में की गई है जब ईयू से बाहर होने के मसले पर ब्रिटेन में 23 जून को जनमत संग्रह (रिफरेंडम) होना है। हत्या के बाद से दोनों खेमों ने अपना पचार स्थगित कर रखा है। माना जा रहा है कि हत्या से उपजी सहानुभूति का लाभ ईयू में बने रहने के लिए अभियान चला रहे लोगों को मिल सकता है जबकि इससे पहले आए तमाम सर्वेक्षणों में ब्रिटेन के बाहर जाने का अनुमान लगाया गया था। एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार 39 पतिशत लोग ईयू में रहने के पक्ष में हैं, जबकि 46 पतिशत ब्रिटिश लोग कह रहे हैं कि ब्रिटेन को ईयू से बाहर आ जाना चाहिए। 11 पतिशत जनता अभी तय नहीं कर पाई कि रहें या हटें। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चाहते हैं कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में बना रहे। उन्होंने जो कॉक्स की हत्या की निंदा करते हुए कहा ब्रिटेन को ईयू में बने रहने में अधिक लाभ होगा। भारतीय पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए जो रास्ता यूरोपीय संघ के लिए खुलता है वह ग्रेट ब्रिटेन से ही जाता है। चीन के राष्ट्रपति जीपिंग ने कहा कि हम एक समृद्ध यूरोप व यूनाइटेड ईयू को देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि ब्रिटेन ईयू में रहकर और महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। काक्स की निर्मम हत्या ने एक बार फिर पश्चिमी देशों में बढ़ती बंदूक संस्कृति पर पश्न चिन्ह लगा दिया है। सांसद को मारना छोटी घटना नहीं है।

-अनिल नरेंद्र

No comments:

Post a Comment