Saturday, 30 November 2013

ममता बनर्जी की अग्निपरीक्षा


पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी पर आने लगी है। कम निवेश पर अधिक कमाई का लालच देकर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके आजमाने वाले गिरोहों की सक्रियता कम नहीं हो रही है। शारदा चिट फंड घोटाले करीब तीन हजार करोड़ रुपए का है। राज्य के तमाम हिस्सों में इस मामले को लेकर भारी हलचल रही है क्योंकि मध्यम वर्ग के तमाम परिवार इस घोटाले के चलते बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। इस मामले में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई लोगों के नाम चर्चा में आए थे। खासतौर पर टीएमसी के सांसद कुणाल घोष पर शक की सूई थी। पत्रकार रह चुके कुणाल घोष इस ग्रुप का मीडिया डिवीजन देखते हैं। इस ग्रुप का टीवी चैनल और अखबार भी है जो कि सालों से ममता सरकार की तारीफ में पुल बांधते आए हैं। लेकिन जब विवाद बढ़ा तो ममता ने कुणाल घोष का साथ देना बन्द कर दिया। यहां तक कि पार्टी ने अपनी छवि बचाने के लिए कुणाल घोष को पार्टी से निकाल दिया। निलम्बन के बाद पिछले दिनों इसी घोटाले में उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अपनी गिरफ्तारी के पहले ही कुणाल घोष ने एक सीडी रिकॉर्ड करा दी थी। इसे अपने एक निकटतम रिश्तेदार को यह कहकर दिया था कि हो सकता है कि सच्चाई बताने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके लोग उनकी हत्या कर दें या इसमें फंसाकर गिरफ्तार करा दें। यदि उनकी हत्या या गिरफ्तारी हो जाए तो वे मीडिया के लिए यह सीडी जारी कर दें ताकि देश और दुनिया को ममता बनर्जी और उनके करीबियों की असली हकीकत का पता चल सके। अब एक टीवी चैनल ने इस सीडी के कुछ अंश जारी किए हैं। इस सीडी बम से तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़नी लाजिमी हैं। इस वीडियो में वक्तव्य में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस शारदा चिट फंड कम्पनी की वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जानकारी थी। इस वक्तव्य में कुणाल घोष ने कहा कि वह ममता का बहुत अधिक सम्मान और आदर करते हैं और उनका नाम कम्पनी के विवाद के संबंध में लेते समय उन्हें दुख हो रहा है लेकिन इस कांड के बारे में लोग जो जान रहे हैं सच्चाई से बिल्कुल उलटी है। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी से उनके संबंध होने की जानकारी मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस दोनों को थी और वह इससे लाभान्वित भी हुए। कुणाल घोष के इस खुलासे को देखते हुए कांग्रेस तथा वाम मोर्चे ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। घोष ने दावा किया है कि शारदा कम्पनी के मालिक सुंदीप्त सेन की सभी कारगुजारियों के बारे में ममता अच्छी तरह से जानती थीं। सांसद कुणाल ने सीडी में पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय सहित पार्टी के कई सांसदों का नाम भी लिया है। इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकान्त मिश्र ने मांग की है कि तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित जिन लोगों के नाम लिए हैं सभी से शारदा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जानी चाहिए। कुणाल की सीडी बम के आने से राजनीतिक कारणों से तृणमूल कांग्रेस निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के एक महासचिव ने कहा कि अब देश जानेगा कि ममता बनर्जी और उनके लोग किस तरह से पाखंडी राजनीति करते हैं और दोहरा जीवन जी रहे हैं। ऐसे में अब इस अग्निपरीक्षा से बंगाल की दीदी को अपने आपको पाक-साफ साबित करना ही होगा।



No comments:

Post a Comment