Sunday 13 July 2014

गिरिराज सिंह के घर से बरामद धनराशि का रहस्य?

भाजपा को वोट न देने वाले लोगों को पाकिस्तान भेज दिए जाने की विवादित सलाह देने वाले सांसद गिरिराज सिंह पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह का पटना में एक फ्लैट है। सोमवार को इस फ्लैट में चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी के चार घंटे बाद चोरी की गई नकदी व जेवर इत्यादि बरामद कर लिए। पुलिस ने माल बरामद किया तो एक करोड़ 14 लाख रुपए, 600 डॉलर व जेवरात मिले। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड और एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। सोमवार रात हुई चोरी में शामिल अपार्टमेंट के सिक्यूरिटी गार्ड मान सिंह उर्प वीरेन्द्र कुमार व कुख्यात अपराधी दिनेश कुमार उर्प गुड्डो को वारदात के चार घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। वीरेन्द्र के मुताबिक गिरिराज सिंह के नौकर लक्ष्मण ने चोरी की योजना बनाई थी। इसमें नौकर सदानंद के अतिरिक्त दो अन्य लोग भी शामिल थे। पूछताछ जारी है। इससे पहले सोमवार दोपहर तीन बजे आनंदपुरी इलाके के शिवम अपार्टमेंट में गिरिराज सिंह के फ्लैट संख्या 2सी में चोरी होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। उसी शाम ऑटो से अटैची में रुपए ले जा रहे दिनेश को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद जिला के मखदूमपुर निवासी वीरेन्द्र को भी दबोच लिया। यहां आता है कहानी में चौंकाने वाला मोड़। पुलिस ने माल बरामद किया तो एक करोड़ 14 लाख रुपए और 600 डॉलर की नकदी। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कैश के साथ पुलिस ने छह हाई एंड लग्जरी कलाई घड़ियां, ज्वैलरी और एक कैमकार्डर भी बरामद किया। मनु महाराज ने कहा कि इस बात की जांच हो रही है कि बरामद रकम सांसद की है या नहीं? हालांकि गिरफ्तार लोगों ने बयान दिया है कि उन्होंने सांसद के फ्लैट में चोरी की थी। इस सिलसिले में जो एफआईआर दर्ज कराई गई थी उसमें यह नहीं बताया गया था कि कितनी रकम चोरी हुई। गिरिराज सिंह के घर से चोरी हुए 1.14 करोड़ रुपए, 600 अमेरिकी डॉलर और सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी पर जद (एकी), राजद और कांग्रेस सदस्यों ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया और सदन के गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जद (एकी), राजद और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच आकर गिरिराज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में सदन से बाहर आने पर मुख्यमंत्री जतिन राम मांझी ने अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार ने गिरिराज सिंह के घर से बड़ी राशि और डॉलर व ज्वैलरी की बरामदगी पर संज्ञान लिया है और इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और डॉलर की बरामदगी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए पटना पुलिस बधाई की पात्र है क्योंकि उसने बहुत ही कम समय में चोरी के इस मामले को सुलझाया और चोरी की गई सम्पत्ति की बरामदगी के साथ-साथ घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरिराज सिंह को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में नीतीश ने कहा कि जितनी बड़ी मात्रा में धनराशि बरामद हुई है उससे प्रश्न तो जरूर उठता है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment