Friday 14 April 2017

एक चपरासी का बेटा 25 साल में 500 करोड़ का मालिक बन गया

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। समय-समय पर उन पर घोटालों के आरोप लगते रहते हैं। ताजा आरोप है कि एक नई कंपनी और जमीन को लेकर आरोप लगाया गया है। इस बार जमीन बीयर फैक्टरी से जुड़ी है, जिसका मालिकाना हक कत्याल परिवार की आइसबर्ग प्राइवेट लिमिटेड का है। भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया है कि आइसबर्ग फैक्टरी लगवाने के बदले उसके मालिक से पटना में 60 करोड़ की जमीन ले ली। इसे अपने परिवार के नाम करवा लिया। दरअसल लालू जी की बाकायदा नीति रही हैö`तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हारा काम करूंगा।' सुशील मोदी ने आगे कहा कि वह लगातार ऐसे खुलासे करते रहेंगे। मोदी के अनुसार राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रित्व काल (2000-2005) के दौरान ओम प्रकाश कत्याल एवं अमित कत्याल की कंपनी आइसबर्ग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को बिहटा में बीयर फैक्टरी खुलवाने के बदले कत्याल भाइयों की जमीन लालू ने अपने परिवार के नाम करा ली। 28 सितम्बर 2006 को एके इंफोसिस्टम कंपनी में अमित कत्याल, राजेश कत्याल एवं अन्य निदेशक थे। जून, 2014 में इस कंपनी में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, चन्द्रा यादव एवं रागिनी लालू को निदेशक बना दिया गया। अमित कत्याल ने अपने सारे शेयर तेजस्वी यादव एवं राबड़ी देवी को दे दिए। पिछले विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद लालू यादव बेटी की कंपनी के निदेशक पद से हट गए और अब उनकी बेटी चन्द्रा और रागिनी यादव इसकी निदेशक हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी का आरोप है कि इससे साफ है कि यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है। लालू जी ने सुशील मोदी द्वारा लगाए गए मिट्टी व जमीन घोटालों के सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया और अपनी छवि बिगाड़ने की साजिश करार दिया। लालू ने यह जरूर माना कि मॉल की जमीन उन्हीं की है, जहां मेरिडियन कंपनी पार्टनरशिप में मॉल बना रही है। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर राजद प्रमुख ने कहा कि आरोप लगाने वाले खुद घोटालेबाज हैं। लालू ने कहा कि मेरे बच्चों एवं पत्नी को बदनाम किया जा रहा है। लालू यादव की सफाई के बाद सुशील मोदी ने कहा कि पांच दिन की चुप्पी के बाद आखिरकार लालू यादव ने स्वीकार कर लिया कि 500 करोड़ का मॉल उन्हीं का है। मोदी ने कहा कि बिना टेंडर के अपने मॉल से 90 लाख की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान को देने का मामला इसके आगे अब छोटा पड़ गया है। मोदी ने रविवार को लालू यादव को बधाई दी कि एक चपरासी का बेटा 25 साल में 500 करोड़ रुपए का मालिक बन गया।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment