Tuesday, 11 April 2017

तीन तलाक पर जल्द इंसाफ की तलाश में मुस्लिम महिलाएं

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि मुस्लिमों के तीन तलाक निकाह, हलाला और बहुविवाह की परंपरा काफी महत्वपूर्ण मसले हैं और इससे भावनाएं जुड़ी हुई हैं और इसे टाला नहीं जा सकता। इतना महत्वपूर्ण है कि संविधान पीठ इस प्रकरण की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर करने और इस क्रम में गर्मियों के अवकाश के दौरान भी बैठने के लिए तैयार है। कई मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक जैसी अनेक शरई परंपराओं को खत्म करने की याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं। कुछ मुस्लिम पुरुषों ने तो तीन तलाक के उसूलों की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी है। एक एनआरआई ने कथित रूप से अखबार में विज्ञापन देकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। आरोपी मोहम्मद मुश्ताकुद्दीन ने 25 साल की महिला से जुलाई 2015 में शादी की थी और उसे अपने साथ सऊदी अरब ले गया था। पिछले महीने यह विवाहित जोड़ा अपने 10 महीने के बच्चे के साथ हैदराबाद आया। अपनी पत्नी और बच्चे को भारत छोड़कर मुश्ताकुद्दीन सऊदी अरब लौट गया। उसने अखबार में विज्ञापन देकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कुकारपैल्ली में एक व्यक्ति द्वारा शादी के आठ दिन बाद ही पोस्ट कार्ड से तलाक संदेश भेजने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला की शिकायत के बाद उसके पति मोहम्मद हनीफ (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक टेक्सटाइल कंपनी में सुपरवाइजर हनीफ ने नौ मार्च को तालाबकाट्टा निवासी एक महिला से शादी की थी। शादी के एक दिन बाद ही हनीफ घर से चला गया था और बाद में उसने सूचित किया था कि वह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल जा रहा है और उसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि हनीफ ने 16 मार्च को कुकारपैल्ली स्थित अपनी पत्नी के घर तीन तलाक लिखा हुआ एक पोस्ट कार्ड भेजा और कहा कि उसने दो गवाहों की मौजूदगी में लिखा है। हनीफ ने मोबाइल फोन से भी अपनी पत्नी को तलाक के बारे में सूचित किया। बिजनौर के सहायक श्रमायुक्त नासिर से तलाक मिलने पर पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मंगलवार को पीएम मोदी व सीएम योगी को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई। आलिया को पति का तलाकनामा स्पीड पोस्ट से मिला। उसका कहना है कि दहेज में फॉर्च्यूनर कार न देने की वजह से तलाक दिया गया है। इस मामले को वह सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगी। आलिया सिद्दीकी अशोक नगर में डाटा फंडिंग कंपनी चलाती हैं। बीते साल 25 नवम्बर को उसकी शादी पैतृक निवास इलाहाबाद में कन्नौज के छिबरामऊ निवासी नासिर से हुई थी। आलिया ने बताया कि दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार दी गई थी, लेकिन नासिर फॉर्च्यूनर कार मांग रहा था। तीन तलाक पर देश में छिड़ी जंग में बरेली के आला हजरत खानदार की बहू निदा खान भी कूद पड़ी हैं। निदा खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया। अब सरकार तीन तलाक पर किया गया अपना वादा पूरा करे। निदा खान की इस लड़ाई में बरेली की मुस्लिम समाज से जुड़ी समाजसेवी महिलाएं भी कूद पड़ी हैं। आला हजरत खानदार की बहू निदा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद योगी आदित्यनाथ से तीन तलाक प्रथा को खत्म करने की मांग की है। हिन्दुस्तान अखबार से बातचीत में निदा खान ने कहा कि तीन तलाक की प्रथा से महिलाओं का शोषण हो रहा है। शौहर जब चाहता है तब महिला को अपनी मर्जी से तलाक दे देता है। ऐसे में महिलाएं बेघर और बेसहारा हो जाती हैं। इस प्रथा पर तुरन्त रोक लगाई जानी चाहिए। कुरान शरीफ में महिलाओं को जो अधिकार हैं वो सभी दिए जाने चाहिए। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को गौहत्या और तीन तलाक को गैर इस्लामी मानते हुए इसे हराम करार दिया है। बोर्ड ने अवैध स्लॉटर हाउस बंद कराने के योगी सरकार के फैसले को भी सही ठहराया है। शिया लखनऊ के पीजी कॉलेज में हुई बोर्ड की कार्यकारिणी में देशभर से आए उलेमा ने बोर्ड के फैसलों व प्रस्तावों पर एकजुट होकर सहमति जताई। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ सती प्रथा की तरह कानून बने ताकि किसी की चाय में शक्कर कम होने और लड़की पैदा होने पर इसका शिकार न होना पड़े। पैगम्बर--इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दौर में इस्लाम में तीन बार तलाक का कोई मामला सामने नहीं आया है। तो फिर मुसलमान कैसे तीन तलाक के नाम पर बच्चियों की जिन्दगी से खेल रहे हैं। इस पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड पूरी तरह मोदी सरकार के साथ है। साथ ही मौलाना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सच्चर कमीशन की तर्ज पर मुसलमानों में शिया समुदाय का अलग से सर्वे कराए क्योंकि देश के तकरीबन छह करोड़ शिया मुसलमानों को सच्चर कमीशन की रिपोर्ट में नजरंदाज किया गया है। गोरखपुर में तीन तलाक का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। चार साल पुराने इस मामले में 90 साल के बुजुर्ग हबीब ने नाराज होकर अपनी 80 साल की बीवी जैबुननिशा को तलाक दे दी।

No comments:

Post a Comment