पुलवामा हमले पर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। पुलवामा
हमले की पहली बरसी पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा
और सवाल किया कि इस घटना से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ? इसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई? राहुल गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वरी शेयर करते
हुए ट्वीट कियाöआज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40
जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा
फायदा किसको हुआ? उन्होंने यह सवाल भी किया कि हमले की जांच में
क्या निकला? हमले से जुड़ी सुरक्षा खामी के लिए भाजपा सरकार में
अब तक किसको जवाबदेह ठहराया गया है? पुलवामा हमले की पहली बरसी
पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने घटना की जांच रिपोर्ट के बारे में सरकार से सवाल
किया और यह बताने को कहा कि इसके लिए किसे जवाबदेही ठहराया गया? सीताराम युचेरी ने कहा कि साथ ही पार्टी ने इस हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों
के नाम पर भाजपा पर वोट मांगने का आरोप लगाया। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पूछाöआतंकी हमले के एक साल बाद भी जांच रिपोर्ट कहां है? इतनी
सारी मौतों के लिए और खुफिया तंत्र की बड़ी नाकामी के लिए किसे जवाबदेही, जिम्मेदार ठहराया गया? उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद कर्मियों
को श्रद्धांजलि पेश करते हुए भाजपा पर शहीदों के नाम पर वोट मांगने का आरोप भी लगाया।
येचुरी ने एक अन्य ट्वीट में कहाöप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
भाजपा ने पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांगा। कांग्रेस ने सवाल किया कि पुलवामा
हमले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है? इस हमले से जुड़े कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब मिलने
बाकी हैं। मसलन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? 350 किलो आरडीएक्स
कौन लेकर आया और हमले को लेकर खुफिया जानकारियों को नजरंदाज क्यों किया गया?
क्या देवेंद्र सिंह की इस हमले में कोई भूमिका थी? भाजपा ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
व्यक्त की। पार्टी ने शुक्रवार को उन पर आतंकी संगठनोंöलश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया और कहा कि
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बयान उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने देश के लिए अपनी
जान न्यौछावर की। राहुल पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने
कहा कि पुलवामा नृशंस आतंकी हमला था और गांधी परिवार अपने फायदे के अलावा कुछ नहीं
सोचता। संबित पात्रा ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का किसको
लाभ मिला? इस सियासी विवाद में असल सवाल दब रहे हैं। इतना बड़ा
हमला हुआ, 40 जवान शहीद हुए और आज तक यह नहीं पता चला कि आखिर
इतना बड़ा हमला हुआ कैसे? कौन-कौन इसके
जिम्मेदार हैं, जवाबदेह हैं?
No comments:
Post a Comment