चुनाव में अब बस एक दिन बचा है। आठ तारीख को वोट पड़ेंगे
और 11 को पता लगेगा कि दिल्ली की
विधानसभा की गद्दी पर कौन विराजमान होगा। सभी राजनीतिक दलों ने अपने दिग्गजों को मैदान
में उतार दिया है। वहीं चुनावी बढ़त हासिल करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप
का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री
और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविन्द
केजरीवाल को आतंकवादी कहे जाने का मामला तूल पकड़ गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ने सोमवार को कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने खुद को अराजकतावादी बताया था और एक अराजकतावादी
व आतंकवादी में बहुत ज्यादा फर्प नहीं होता है। केजरीवाल को आतंकवादी कहना सही नहीं
है। अराजकतावादी और आतंकवादी में फर्प होता है। एक अराजकतावादी देश के सिस्टम के खिलाफ
होता है जबकि एक आतंकवादी देश के खिलाफ होता है। वह देश के खिलाफ आतंकी वारदात करता
है जो हिंसात्मक होती है। इसलिए किसी अराजकतावादी और आतंकवादी में थोड़ा फर्प होता
है। केजरीवाल को आतंकवादी कहने को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रवेश वर्मा को कारण बताओ
नोटिस जारी किया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से कहाöकेजरीवाल अब एकदम मासूम चेहरा करके सवाल कर रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं?
आप आतंकवादी हैं और यह साबित करने के लिए बहुत सुबूत हैं। आपने खुद ही
कहा था कि आप अराजकतावादी हैं। अराजकतावादी और आतंकवादी में ज्यादा फर्प नहीं होता
कहा जावड़ेकर ने। जावड़ेकर ने पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मोगा में खालिस्तानी
कमांडर गुरिन्दर सिंह के आवास पर रातभर रुकने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहाöआप जानते थे कि वह एक आतंकवादी का आवास है। फिर भी आप वहां रुके। जावड़ेकर
के बयान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में
रोष की लहर स्वाभाविक ही थी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय
सिंह ने सोमवार को कहा और भाषण देते हुए चुनौती दी कि यदि अरविन्द केजरीवाल आतंकवादी
हैं तो उन्हें गिरफ्तार करो और जेल में डालकर दिखाओ। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव में
हार के डर से भाजपा के नेता अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे
हैं जिसके लिए उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले एक
सांसद ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा, उसके बाद भाजपा के हरियाणा
के मुख्यमंत्री ने उन्हें बंदर कहा, उसके बाद उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया और अब प्रकाश जावड़ेकर ने
केजरीवाल को आतंकवादी कहा। उन्होंने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात है कि दिल्ली की
राजधानी जहां पर संसद है, पूरी सरकार है, चुनाव आयोग है, वहां पर इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।
इस प्रकार की बयानबाजी की जा रही है, अपशब्दों का प्रयोग किया
जा रहा है?
No comments:
Post a Comment