Thursday 6 February 2020

शरजील ने माना कि सारे वीडियो उसके ही हैं

अपराध शाखा की एसआईटी देश से असम को अलग करने के देश विरोधी भाषण देने वाले शरजील इमाम से पूछताछ कर रही है। एसआईटी उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यह जांच कर रही है कि उसके दिमाग में इतना जहर आया कैसे? वह किसी आतंकवादी संगठन से पभावित तो नहीं है? स्पेशल सेल के डीसीपी पमोद कुशवाहा ने उससे चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में काफी देर तक पूछताछ की। बता दें कि अपराध शाखा की टीम बिहार के जहानाबाद से शरजील को लेकर गत दिनों दिल्ली पहुंची। पूछताछ के बाद शाम करीब 4 बजे शरजील को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील ने पूछताछ में बताया कि जामिया नगर और यूपी के अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने की बात कबूली है। उसने पहले से लिखित भाषण तैयार नहीं किया था और मंच पर सीधे आकर देश विरोधी व भड़काऊ भाषण दिया। अपराध शाखा यह भी जांच कर रही है कि किसी ने शरजील को ऐसा भाषण देने के लिए उकसाया तो नहीं था? शरजील ने बताया कि वह बिहार स्थित अपने गांव जा रहा था। इससे पहले वह जामिया नगर और फिर अलीगढ़ गया था। जब उसे पता लगा कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। गांव में वह इमाम बाड़ा में छिपकर रह रहा था, एक-दो दिन वह गांव के घरों में छिपकर रह रहा था। काकोबारी गई इंस्पेक्टर पीएन झा की टीम ने जब शरजील इमाम के भाई को हिरासत में लिया तो उसके बारे में सुराग मिल गया। इसके बाद शरजील को उसके घर के पास से पकड़ लिया गया। देशद्रोह के आरोप में फंसा शरजील इमाम भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था। उसे न तो संविधान में भरोसा है न ही सरकार में। सूत्रों के मुताबिक काइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त बात कही है। पुलिस ने दावा किया कि शरजील ने यह भी स्वीकार किया है कि सीएए के खिलाफ पदर्शनों में भड़काऊ भाषण देने के उसके जितने भी वीडियो वायरल हुए हैं वे सभी असली हैं और उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में करीब एक घंटे तक भड़काऊ भाषण दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर शरजील ने कहा कि अलीगढ़ में भाषण देने के दौरान उसने जोश में असम को देश से अलग करने का बयान दिया था और उसका मकसद देश से असम का संपर्प काटना था न कि देश से अलग करने का। पुलिस का कहना है कि शरजील धर्म के पति कट्टर है और हर सवाल के जवाब में देश विरोधी बातें करता है। काइम ब्रांच को शक है कि शरजील इस्लामिक फेडरेशन और पापुलर पंट ऑफ इंडिया से जुड़ा है। हालांकि अभी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और उसने इन आरोपों को
नकारा है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment