अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार 11ः37 बजे अपनी
पत्नी मेलानिया, पुत्री इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर को लेकर
एयरफोर्स वन विमान से सरदार बल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर अपनी ऐतिहासिक यात्रा के
लिए उतरे। राष्ट्रपति ट्रंप ने काले रंग का सूट और पीले रंग की टाई पहन रखी थी। हवाई
अड्डे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और उनके परिवार का शानदार स्वागत
किया। ट्रंप के विमान से बाहर आने के बाद मोदी उनसे गले मिले और मेलानिया का भी अभिवादन
किया। 22 किलोमीटर के रोड शो के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के
काफिले का सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान मार्ग में
50 स्टेज बनाए गए थे जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए नर्तकों एवं
गायकों ने प्रस्तुति दी। हवाई अड्डे से ट्रंप दम्पति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से
जुड़े महत्वपूर्ण स्थल साबरमती आश्रण पहुंचे। वहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने
ट्रंप और पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया। मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी को हृदय पुंज
भी दिखाया जहां गांधी जी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी रहती थीं। वहां से रवाना होने
से पहले ट्रंप ने आश्रम में आंगतुक पुस्तिका में लिखाöमेरे अच्छे
मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिए आपका
धन्यवाद। वहां से ट्रंप का काफिला अहमदाबाद में नए बने मोटेरा स्टेडियम की ओर रवाना
हो गए। 22 किलोमीटर की इस यात्रा में ट्रंप का स्वागत करने लाखों
लोग मौजूद थे। मोटेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप समारोह में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने एक लाख
से अधिक लोग जमा हुए। ट्रंप का भाषण दोपहर 1ः30 बजे के बाद शुरू होना था, लेकिन पूरे राज्य से स्टेडियम
में सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचने लगे। वाहनों के लिए पार्किंग स्टेडियम से दूर होने
की वजह से सुबह से ही लोगों का सैलाब स्टेडियम की तरफ उमड़ता दिखाई दे रहा था। बड़ी
संख्या में लोग बसों से यहां पहुंचे। स्टेडियम में कई लोग मोदी और ट्रंप की तस्वीर
वाले मास्क पहने थे। सबके सिर पर स्पेशल टोपी थी जिसमें ट्रंप और मोदी की तस्वीर छपी
हुई थी। मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में 27 मिनट का संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हम आठ हजार मील की दूरी तय करने के बाद
यह बताने आए हैं कि अमेरिकियों को भारत से प्यार है। पांच महीने पहले अमेरिका ने आपके
महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। आज भारत ने हमारा दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम
में स्वागत किया है। खूबसूरत और नए मोटेरा स्टेडियम में आकर संबोधित करना मेरे लिए
गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा हमारे दिल में विशेष स्थान रहेगा। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का जीवन इस महान देश की यात्रा को भी रेखांकित करता है। वह उनके पिता
के साथ चाय बेचते थे। वह इसी शहर के एक कैफेटिरिया में काम करते थे। दुनिया के सबसे
बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में वह जीतकर आए हैं। आप सिर्प गुजरात के लिए गर्व नहीं हैं,
बल्कि आप इस बात के प्रतीक हैं कि भारतीय जो चाहें, वैसे उसे पूरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की कहानी असाधारण तरीके से तरक्की
करने की है। यही भारत की भी कहानी है। भारत दुनियाभर में इंसानियत के लिए एक उम्मीद
है। यह दुनिया का सबसे नायाब देश है। मोटेरा स्टेडियम को संबोधित करते हुए अमेरिकी
राष्ट्रपति ने कहाöलोगों को हिन्दी फिल्में देखने और उनके माध्यम
से भारतीय संस्कृति को समझने में बहुत मजा आता है। उन्होंने करीब एक लाख लोगों के भरे
स्टेडियम में अपने भाषण में कहा कि इस देश में कौशल और रचनात्मकता के गढ़ माने जाने
वाली बॉलीवुड से करीब एक साल में लगभग 2000 फिल्में बनती हैं।
ट्रंप ने कहाöपूरी दुनिया में लोग भांगड़ा, संगीत और नृत्य, रोमांस और ड्रामा तथा डीडीएलजे
(दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे) एवं शोले जैसी
शानदार फिल्मों का आनंद उठाते हैं। अपनी पहली यात्रा से पूर्व उन्होंने एक वीडियो साझा
किया था जिसमें उनके चेहरे पर भारत की लोकप्रिय फिल्म बाहुबली के शीर्ष किरदार की तस्वीर
लगा दी गई थी। उन्हें 81 सैकेंड की क्लिप के साथ शनिवार को ट्वीट
कियाöभारत में अपने काबिल दोस्तों के साथ मुलाकात को लेकर बहुत
उम्मीदें लगाए हुए हूं। इससे पहले ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की नई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा
सावधान की भी तारीफ की। फिल्म के पर्दे पर समलैंगिक प्रेम को दर्शाने वाली इस फिल्म
की तारीफ करते हुए ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा थाöग्रेट। पूर्व
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी 2015 में भारत यात्रा के
दौरान डीडीएलजे का जिक्र किया था और उन्होंने शाहरुख खान का एक प्रसिद्ध संवाद सेनोरिटा,
बड़े-बड़े देशों में... भी
बोला था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के पहले दिन उनके और प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के बीच कैमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेताओं की पांच महीने पहले ह्यूस्टन
में हाउडी मोदी कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी और इस बार अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम
में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हुई है। जब ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंचा तो वहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया और गले मिले। ट्रंप
और फर्स्ट लेडी मेलानिया तीन घंटे तक अहमदाबाद रहे। इन तीन घंटों में मोदी-ट्रंप सात बार गले मिले और नौ बार हाथ मिलाया। अहमदाबाद उतरते ही मोदी-ट्रंप पहले गले मिले और फिर हाथ मिलाया। उसके बाद साबरमती आश्रम में न तो गले
मिले और न हाथ मिलाया इसके बाद मोदी-ट्रंप अलग-अलग मोटेरा स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम
के दौरान मोदी-ट्रंप छह बार गले मिले, पांच
बार हाथ मिलाया। उसके बाद ट्रंप और उनके तमाम साथी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे,
जहां से वह आगरा के लिए निकल गए।
No comments:
Post a Comment