Tuesday 25 February 2020

सोनभद्र में सोना और यूरेनियम की संभावना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की हरदी पहाड़ियों से खबर आई थी कि वहां 3000 टन सोना होने की संभावना है। इससे सारे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। पर यह खुशी जल्द ही थोड़ी निराशा में बदल गई जब भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करीब 3000 टन सोना मिलने की कोई सूचना नहीं है जैसा कि उत्तर प्रदेश खनन अधिकारी ने दावा किया था। जीएसआई के महानिदेशक एम. श्रीधर ने कहा है कि जीएसआई की ओर से इस तरह का डाटा किसी को नहीं दिया जाता। सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्मी डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तर क्षेत्र, लखनऊ जनपद सोनभद्र के सोना पहाड़ी क्षेत्र में महाकौशल समूह की फिलाइट चट्टानों के क्वाटर्ज वैन के अंदर लगभग 52806.25 टन अयस्क संसाधन का आंकलन किया गया है, जिसमें स्वर्ण धातु की मात्रा 3.03 ग्राम जो तकरीबन 160 किलो सोने का भंडार होगा। सोने के भंडार की खबर के बाद अब सोनभद्र में यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर  मयोरपुर ब्लॉक स्थित कुदरी पहाड़ी पर सर्वे के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से एरोमैग्नेटिक सिस्टम के जरिये कुदरी का सर्वे तेजी से कर रही है। इसके अलावा यहां से सटे पड़ोसी राज्यों में भी इसका सर्वे हो रहा है। सर्वे में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सोनभद्र जिले के कुदरी पहाड़ी क्षेत्र में कई टन यूरेनियम मिलने की उम्मीद है। पहाड़ी पर जीएसआई की टीम तीन स्थानों पर सैंपल के लिए खुदाई कर रही है। यूरेनियम कितनी गहराई पर है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की टीम लगी हुई है। सोनभद्र के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि सर्वे टीम को सोने को अन्य टीमें खोजने में लगी हुई हैं। यूरेनियम का कुछ अंश मिला होगा, तभी सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि कितना यूरेनियम मिल सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार यूरेनियम जिस देश में होता है वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होता है। ऊर्जा की खपत जिस देश में ज्यादा होती है उसे विकसित माना जाता है। इसीलिए पेट्रोलियम पदार्थ के अलावा अन्य स्रोत पर ध्यान दिया जा रहा है। अगर यूरेनियम अधिक मात्रा में मिल गया तो इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। देखें, खुदाई के क्या परिणाम निकलते हैं।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment