Wednesday 4 April 2012

महंगाई मुंह फाड़े जात है...

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 4 April 2012
अनिल नरेन्द्र
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर फैसला बेशक कुछ दिनों के लिए टल जाने से भले ही लोगों के लिए थोड़ी राहत मिल गई हो लेकिन नए कारोबारी साल की शुरुआत तकरीबन सभी चीजों के दाम बढ़ने से हो रही है। बजट में बढ़े एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स बढ़ने से खाना-पीना, घूमना-फिरना सब कुछ महंगा हेने जा रहा है। आम आदमी को डस रही महंगाई डायन का डंक और तेज हो गया है। सरकार के बजट में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने उत्पाद शुल्क में वृद्धि और सेवा कर की दर व दायरा, दोनों बढ़ाकर आम जनता की पीठ पर 45 हजार करोड़ रुपये के टैक्स का बोझ लाद दिया है। उत्पाद शुल्क और सेवा कर की वृद्धि रविवार से लागू हो गई है। उत्पाद शुल्क की दर को 10 से 12 फीसदी करने का असर बाजार में उपलब्ध तमाम उत्पादों पर होगा। सीमेंट, ब्रांडेड रेडीमेड गार्मेंट से लेकर सोना और रत्नाभूषण, सभी चीजों की कीमतों में वृद्धि होगी। उत्पाद शुल्क के साथ सेवा कर भी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। अब इसके दायरे में उन क्षेत्रों की सरकारी सेवाएं भी जुड़ रही हैं, जहां वो निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में हैं। इसके तहत ट्रेनों में एसी-1 और एसी-2 टायर में यात्रा करने वाले यात्रियों को रविवार से ज्यादा किराया देना पड़ेगा। प्लेटफार्म टिकटों के लिए भी 3 रुपये की बजाय 5 रुपये देने होंगे। बिजली, जमीन, फ्लैट व मोटरसाइकिल-कार के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे। सोना प्लेटिनम खरीदना महंगा हो जाएगा। शराब महंगी होगी। चेक-ड्राफ्ट व पे-आर्डर की वैधता 6 महीने से घटकर 3 महीने रह जाएगी। पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, पीपीएफ, एनएमसी में ज्यादा ब्याज मिलेगा। लाइफ इंश्योरेंस के साथ मोटर इंश्योरेंस में भी वृद्धि होगी। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को अब मोटर बीमा की बढ़ी हुई दरों का बोझ भी उठाना होगा। भारतीय बीमा विनियम विकास प्राधिकरण ने विभिन्न श्रेणियों में थर्ड पार्टी मोटर प्रीमियम चार्ज 5 से 20 फीसदी तक बढ़ाया है। थर्ड पार्टी प्रीमियम की बढ़ी हुई दरों के प्रीमियम के साथ उपभोक्ताओं को 2 फीसदी बढ़ा हुआ सेवा कर भी चुकाना होगा। नई दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं। महिलाएं भी इससे अछूती नहीं हैं। उनके सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद सहित ब्यूटी पार्लर का खर्च भी महंगा हुआ है। देश के नामचीन संगठन एसोचेम ने भी महंगाई के बारे में सर्वेक्षण कराया है। इससे ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि घरेलू बजट को काबू में रखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बढ़ते खर्च पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। 70 फीसदी महिलाओं का मानना है कि ज्यादा सेवा कर के कारण फोन सुविधा समेत सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी होंगी। इतना ही नहीं, उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से आम आदमी की रोजमर्रा की जिन्दगी प्रभावित होगी। आमदनी इस अनुपात में नहीं बढ़ेगी जिस अनुपात में खर्च बढ़ जाएगा। महंगाई आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। अगर पेट्रोल, रसोई गैस इत्यादि के दाम बढ़ते हैं तो उनका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड़ेगा। पहले से ही महंगाई की मार से त्रस्त आम आदमी की कमर टूट जाएगी पर इस सरकार को आम आदमी की चिन्ता कहां? डॉ. मनमोहन सिंह जो माने हुए अर्थशास्त्राr हैं, की नीतियों ने गरीब आदमी का तो बेड़ा गर्प कर दिया है। दूसरी ओर घोटाले पर घोटाले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। यह पैसा कहां से आ रहा है? गरीब जनता की जेब में डाके से ही तो आ रहा है।
Anil Narendra, Corruption, Daily Pratap, Inflation, Petrol Price, Price Rise, Scams, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment