जब मैंने यह खबर पढ़ी कि पाकिस्तान की एक अदालत ने अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के परिवार के 14 सदस्यों को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि उन पर आरोप है कि वह गैर कानूनी तरीके से पाक आए और रहे तो मुझे हंसी आ गई। पाकिस्तान को नौटंकी करने की आदत-सी बन गई है। बिन लादेन की तीन बीवियों और दो बेटियों को औपचारिक रूप से 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। तीन बीवियों में से सबसे छोटी अमाल अबदल फतेह यमन की और बाकी दो सऊदी अरब की निवासी हैं। पिछले साल 2 मई को एबटाबाद में अमेरिकी कमांडोज ने लादेन को मार दिया था, इन्हें वहीं से पकड़ा गया था। अब यह किसी से छिपा नहीं कि ओसामा बिन लादेन वर्षों से पाकिस्तान में रह रहा था और उसका सीधा सम्पर्प पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ बना हुआ था। ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्रॉफ ने दोबारा सक्रिय हुई खोजी इंटरनेट वेबसाइट विकीलीक्स द्वारा प्रकाशित किए गए 50 लाख नए दस्तावेज से इसकी पुष्टि की है। इन दस्तावेजों में बताया गया है कि आईएसआई के कम से कम 12 अधिकारियों को लादेन के एबटाबाद स्थित सुरक्षित ठिकाने में छिपे होने की जानकारी थी। खबर तो यह भी आई है कि अपनी मौत से पहले ओसामा एबटाबाद के जिस मकान में रह रहा था, उसे बनवाने के लिए आईएसआई ने खासतौर पर एक आर्पिटेक्ट नियुक्त किया था। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने खुफिया सूत्र के हवाले से लिखा है कि लादेन के इस ठिकाने पर लश्कर-ए-तोयबा के लोग भी आते-जाते रहते थे। रिपोर्ट में लिखा है कि पाकिस्तान की सैन्य अकादमी के पास बने लादेन के एबटाबाद स्थित ठिकाने के असली दस्तावेज तो गायब हो गए हैं लेकिन इसके आर्पिटेक्ट को आईएसआई ने नियमित तौर पर नियुक्त किया था। आर्पिटेक्ट को यह कहकर नियुक्त किया गया था कि एक उच्चपदस्थ अतिविशिष्ट व्यक्ति इस मकान में रहने आ रहा है। यही नहीं, ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में अपने चार बच्चों के साथ रहता था और उसके इनमें से दो बच्चों का जन्म एबटाबाद के सरकारी अस्पताल में हुआ था और फिर भी पाकिस्तान यह दावा करे कि उसे ओसामा के पाकिस्तान में रहने की जानकारी नहीं यह हास्यास्पद नहीं तो और क्या है? यह किसको बेवकूफ बना रहे हैं? आज तक पाकिस्तान ने किसी भी बात को कबूला है? यह तो दाऊद इब्राहिम को भी नहीं जानते। बार-बार यही कहते हैं कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं जबकि सारी दुनिया जानती है कि दाऊद कराची के क्लिफटन एरिया में वर्षों से रहता है और वहीं से अपनी गतिविधियां चला रहा है। अब लादेन की बीवी और बच्चों को जेल में यह कहकर डालना कि वह अवैध तरीके से पाकिस्तान में रह रहे थे, यह नौटंकी नहीं तो और क्या है? पर अब पाकिस्तान की नौटंकी एक्सपोज हो चुकी है, सारी दुनिया उसे जान चुकी है इसलिए शायद ही कोई अब यह माने कि पाक सेना, आईएसआई और पाक सरकार को यह मालूम नहीं था कि एबटाबाद में कौन रह रहा है।
Abbotabad, Anil Narendra, Daily Pratap, Osama Bin Ladin, Pakistan, Terrorist, Vir Arjun
Abbotabad, Anil Narendra, Daily Pratap, Osama Bin Ladin, Pakistan, Terrorist, Vir Arjun
No comments:
Post a Comment