बिहार के भाजपा सांसद आरके सिंह ने बिहार चुनाव के ऐन
मौके पर टिकट बंटवारे को लेकर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरा से
पूर्व सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अपनी ही पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बांटने
का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि पार्टी के मौजूदा स्वच्छ छवि के विधायकों
और वास्तविक कार्यकर्ताओं को नकार कर अपराधियों को टिकट बेचा गया। सिंह ने सवाल किया
कि अपराधियों को टिकट देने से भाजपा और लालू प्रसाद यादव में क्या फर्प रह गया है, जिन पर पार्टी जंगल राज को लेकर निशाना
साध रही है। शनिवार को भाजपा सांसद आरके सिंह के पैसे लेकर टिकट देने संबंधी आरोप के
बाद पार्टी अभी डैमेज कंट्रोल में ही जुटी थी कि रविवार को सीवान के रघुनाथपुर से विधायक
विक्रम पुंवर ने पार्टी पर बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के शूटर को
दो करोड़ रुपए में टिकट बेचने का आरोप लगाकर भूचाल ला दिया। दरअसल विक्रम पुंवर को
इस बार चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उनकी जगह मनोज सिंह को टिकट दिया
गया है। विक्रम ने कहा कि जिस मनोज को टिकट दिया गया है वह माफिया है। आरके सिंह ने
भी पुंवर के आरोप को सही बताया। विक्रम पुंवर ने कहा कि मनोज सिंह उनकी हत्या करवा
सकता है। विक्रम ने पीएम मोदी को भी नहीं बख्शा। कहा कि नरेंद्र मोदी का नारा लगाना
महंगा पड़ा। भाजपा ने आरके सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री
रविशंकर प्रसाद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोपों को निराधार बताते
हुए कहा कि हर चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद इस तरह के आरोप लगते हैं। जो भी ऐसे आरोप लगाते हैं उन्हें पूरे तथ्यों के
साथ बात रखनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते
हुए निष्पक्ष तरीके से टिकट वितरण किया गया है। आरके सिंह और विक्रम पुंवर के बयानों
से विपक्षी पार्टियों को घर बैठे मुद्दा मिल गया है। बिहार चुनाव में पार्टी की सबसे
बड़ी विरोधी पार्टी जद (यू) ने इस मौके
पर न चूकते हुए आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किसी भी तरीके से चुनाव जीतना
चाहते हैं। आरके सिंह ने कार्यकर्ताओं की ही भावना व्यक्त की है। भाजपा ने न सिर्प
टिकटों को बेचा है बल्कि बाहुबलियों को भी थोक भाव में उम्मीदवार बनाया है। वहीं तीसरे
मोर्चे में शामिल पप्पू यादव ने कहा कि मुझे छोड़कर सबकी दुकान खुली है। हर पार्टी
पैसा लेकर अपराधियों को टिकट दे रही है। भाजपा की सहयोगी लोजपा ने भी आरके सिंह के
इस बयान से सहमति जताई है कि खराब छवि के लोगों को टिकट नहीं मिलना चाहिए। लोजपा नेता
चिराग पासवान ने कहा कि वह भाजपा सांसद की इस चिन्ता से सहमति रखते हैं कि आपराधिक
पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट नहीं मिलना चाहिए और ऐसे लोगों को राजनीति में घुसने से
रोका जाना चाहिए। आरके सिंह और विक्रम पुंवर के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो वही
जाने या भाजपा जाने पर इस प्रकार के प्रचार से पार्टी को नुकसान पहुंचता है। पार्टी
विद ए डिफरेंस को ऐसे हथकंडे नहीं अपनाने चाहिए। यह बैठे-बिठाए
विपक्ष को सियासी तीर प्रदान करता है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री अमेरिका में धूम मचा
रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महज चुनाव जीतने के लिए पार्टी अपराधियों और माफियों को टिकट
बांट रही है?
No comments:
Post a Comment