Wednesday 16 September 2015

दिल्ली का भगौड़ा पूर्व कानून मंत्री भारती

आप पार्टी के आम आदमी मालवीय नगर से विधायक व पेशे से वकील पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में गत बुधवार शाम एफआईआर  दर्ज की गई। दक्षिण-पश्चिम रेंज के संयुक्त आयुक्त दीपक पाठक ने बताया कि भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने इस साल जून में शिकायत दर्ज कराई थी, उसी आधार पर केस दर्ज किया गया है। भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने इस साल 10 जून को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 2010 में शादी के समय ही उनके पति दुर्व्यवहार करते रहे हैं। उन्होंने इस बाबत पुलिस से भी शिकायत की थी। द्वारका स्थित क्राइम अंगेस्ट विमेन सेल में काउंसिलिंग में पुलिस चाहती थी कि सोमनाथ भारती और लिपिका समझौता कर लें। लेकिन चार बार हुई काउंसिलिंग के बाद भी नतीजा सिफर रहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान लिपिका और सोमनाथ में काफी तनाव देखा गया, लिपिका ने कई बार बोला कि वह सोमनाथ को देखना पसंद नहीं करती हैं। दिल्ली पुलिस के एक आला अफसर के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के अगले दिन सोमनाथ को द्वारका नॉर्थ थाने से पुलिस ने नोटिस जारी किया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने आने और जांच में शामिल होने के लिए कहा। उन्हें गत शुक्रवार को 12 बजे तक पेश होना था। जब वह नहीं आए तो पुलिस उनकी तलाश में जुट गई और शुक्रवार को ही कई स्थानों पर छापेमारी की। उधर सोमनाथ भारती ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी। भारती की अग्रिम जमानत (एंटीसिपेटरी बेल) अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय गर्ग ने खारिज करते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने यह दूसरी शिकायत दर्ज कराई है। लिपिका का आरोप है कि महिला विरोधी अपराध प्रकोष्ठ के समक्ष भरोसा देने के बावजूद भारती ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया। जज महोदय ने अपने फैसले में कहाöऐसा आरोप है कि अपीलकर्ता ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया और शिकायतकर्ता के प्रति बर्बरता जारी रखी। तथ्यों को सम्पूर्णता में देखते हुए अपीलकर्ता अग्रिम जमानत के हकदार नहीं है। इसके मुताबिक आवेदन को खारिज किया जाता है। अब भारती के वकील ऊपरी अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे पर उनकी गिरफ्तारी अब किसी भी समय संभव है। दिल्ली सरकार का पूर्व कानून मंत्री आज की तारीख में भगौड़ा बन गया है और कानूनी रूप से फरार है। सोमनाथ भारती ने अपनी तो थू-थू करवाई है साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) की भी बेइज्जती करवा दी है। आप पार्टी ने सारे मामले में अपने आपको यह कहते हुए अलग कर लिया है कि यह पारिवारिक मामला है और ऐसे मामलों में हम कुछ नहीं कहना चाहेंगे। अच्छा उदाहरण पेश किया है सोमनाथ भारती ने।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment