Wednesday, 2 November 2016

पाकिस्तान ने युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी है

भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। पाकिस्तान ने सारी हदें पार कर दी हैं और सीमा पर युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं। सीमावर्ती गांवों में निरंतर गोलाबारी से हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी की आड़ में भारत में घुसे आतंकियों ने एक बार फिर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवान मनदीप सिंह का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया। रक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) को इस वहशियाना व कायराना हरकत का मास्टरमाइंड मान रहे हैं। बैट पाकिस्तानी सेना का विशेष दस्ता है जिसमें सैनिकों के साथ पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रशिक्षित आतंकी भी शामिल हैं। यह भारत-पाक सरहद पर छापामार युद्ध में स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ काम करता है। आईएसआई सरकारी खेमे की अहम सूचनाएं जुटाने के लिए भी इसकी मदद लेती है। पाक आतंकियों ने शुक्रवार को एलओसी पर हमला किया। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान मनदीप सिंह शहीद हो गया। एक आतंकी भी मारा गया। पर आतंकियों ने भागने से पहले शहीद सैनिक के शव को क्षत-विक्षत कर उसका सिर भी काट दिया। इस दौरान पाक सेना की पोस्ट से आतंकियों को कवर फायर दिया जा रहा था। हालांकि भारतीय सेना ने शहीद का सिर काटे जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा कि इस बर्बरता का बदला जरूर लिया जाएगा। सर्जिकल स्ट्राइक के ठीक महीने भर बाद पाक ने यह हरकत की है। लगातार सीजफायर तोड़ना पाकिस्तान को भारी पड़ रहा है। बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में एक हफ्ते में 15 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को 10 गुना ताकत से जवाब देने का आदेश दे रखा है। पाकिस्तानी सुरक्षा बल फायरिंग की आड़ में आतंकवादियों को भेज रहा है। सीमा पार भारी नुकसान झेल रहे पाक रेंजर्स बौखलाहट में हैं। अब वह सुरक्षा बलों को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार सांबा सेक्टर में पाक को भारी क्षति हो रही है। घुसपैठ भी नाकाम है। घुसपैठ न होने से बौखलाई पाक सेना अब शार्प शूटरों की मदद ले रही है। भारत की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई से हमें उम्मीद थी कि शायद पाकिस्तान अब अपनी हरकतों से बाज आए? पर ऐसा नहीं होता प्रतीत हो रहा है। लेकिन पड़ोसी देश इससे सबक लेने को तैयार नहीं हैं। उसने सीमा पर फौज की तैनाती बढ़ा दी है और युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment