Saturday, 26 November 2016

पाक की बर्बर हरकत का सेना ने करारा जवाब दिया

पाकिस्तान अपनी बर्बर हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक ने फिर वही हरकत की है और इसका करारा जवाब भी मिला है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सीमा पार से आए आतंकियों ने मुठभेड़ में न केवल हमारे तीन सैनिकों को शहीद किया बल्कि आतंकियों ने उनमें से एक शहीद का सिर भी काट लिया। जिस तरह से 57 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत किया वह सहनशीलता की सीमा पार करने वाला है। माछिल वही इलाका है, जहां घात लगाकर किए गए हमले में 29 अक्तूबर को 17 सिख रेजीमेंट के सिपाही मनदीप सिंह को शहीद कर उनके शव को भी इसी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया था। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने एक साथ रेंजर, सेना व आतंकियों को हर प्रकार की कार्यवाही में झोंक दिया है। तब से 125 बार उसकी ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है। भारत इन हमलों का करारा जवाब दे रहा है। भारत की ओर  से 29 सितम्बर को की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद के लगभग दो महीनों में 12 सैनिक शहीद हो चुके हैं। सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों के जानमाल का जो नुकसान हुआ सो अलग। हमारे जवान पाकिस्तान की हर बर्बर हरकत का जवाब देने में सक्षम हैं। माछिल में ताजा बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल करते हुए एलओसी के कई सेक्टरों को गोलों से पाट दिया। पाकिस्तानी क्षेत्रों में त्राहि-त्राहि का माहौल है। रक्षा सूत्रों का दावा है कि उनकी जवाबी कार्यवाही में दर्जनभर पाक सैनिक मारे गए हैं और बीसियों पाक बंकर और फारवर्ड पोस्टों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। हालांकि पाक का दावा है कि भारतीय सेना की गोलीबारी में नीलम घाटी के लवार गांव में नौ बस यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 2003 के बाद से भारतीय सेना की तरफ से यह सबसे बड़ा हमला है। भारतीय सैनिक पाकिस्तान की उन पोस्टों को निशाना बना रहे हैं, जहां से आतंकी घुसपैठ करने का प्रयास करते हैं। पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारत की जवाबी कार्यवाही में पीओके में 10 लोग मारे गए हैं। हालांकि पाक सेना ने चार लोगों के मारे जाने और सात लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। तो जवाब तो पाकिस्तान को मिल रहा है। लेकिन जिस तरह की बर्बरता पाकिस्तान कर सकता है, वैसा भारत नहीं कर सकता। न हम आतंकवादी भेज सकते हैं न किसी सैनिक का सिर काट सकते हैं और न ही उसे किसी तरह से अंग-भंग कर सकते हैं। तो रास्ता एक ही है, सशक्त निगरानी से अपना बचाव एवं पाक को हमले से मुंहतोड़ जवाब देकर ज्यादा से ज्यादा क्षति पहुंचाना। अभी हाल ही में पाक ने स्वीकार किया था कि उसके सात जवान भारतीय हमले में मारे गए। ताजा हमले में पाकिस्तान के एक कैप्टन के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है। पाकिस्तान को ईंट का जवाब गोले से मिलेगा।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment