Tuesday, 5 May 2020

सीआईए ने 12 बार चेतावनी दी थी ट्रंप को

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उसने समय रहते कोरोना वायरस के संक्रमण पर 12 चेतावनी संदेश भेजे थे, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी अनदेखी की। इसी का नतीजा है कि महामारी से अमेरिका का बुरा हाल हो रहा है। शीर्ष खुफिया एजेंसी के इस बयान ने ट्रंप की स्थिति और कमजोर कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव से चंद महीने पहले कोरोना से निपटने में लापरवाही के आरोप विपक्ष भी लगा रहा है। अमेरिका में कोरोना सीआईए के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों ने वाशिंगटन पोस्ट अखबार से कहा है कि ट्रंप के पास जनवरी और फरवरी में लगातार चेतावनी संदेश भेजे गए। राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले रोजाना के संदेशों में कोरोना वायरस के चीन पर हो रहे घातक असर और उससे जुड़े अंदेशों के बारे में बताया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उन पर ध्यान नहीं दिया गया। उल्लेखनीय है कि दुनिया के राजनीतिक घटनाक्रम और सुरक्षा से जुड़े मामलों पर सीआईए प्रतिदिन राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजती है। इस रिपोर्ट में अमेरिकी हितों पर पड़ने वाले असर का उल्लेख होता है। देश में कोरोना संक्रमण का पता लगने के बाद ट्रंप प्रशासन ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए जनवरी के अंत में चीन से होने वाले आवागमन पर रोक लगाई थी। लेकिन फरवरी में कई बार ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कोरोना के खतरे को मामूली बताने वाले बयान दिए। 26 फरवरी को ट्रंप ने कहाöसंक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में यह महामारी जादू की तरह गायब हो जाएगी। 10 मार्च तक भी राष्ट्रपति महामारी को हल्के में लेते रहे। इस ढील का अमेरिका को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1883 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। यहां अकेले न्यूयॉर्प में 24 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, जो स्पेन और फ्रांस के बराबर है। वहीं तीन लाख 15 हजार 222 लोग कोरोना संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 66,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लाख 38 हजार से अधिक इस वायरस की वजह से संक्रमित हैं। कोरोना महामारी से अमेरिका में जान गंवाने वालों की संख्या 66,300 से अधिक हो गई है। मौत का यह भयावह आंकड़ा 1955 से 1975 तक चले वियतनाम युद्ध से भी ज्यादा है। अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार के मुताबिक वियतनाम युद्ध में 58 हजार 220 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ज्यादा हो गई है। यह दुनियाभर के कोरोना पीड़ितों का एक-तिहाई है। ट्रंप ने मंगलवार को कहाöइस महामारी के दौरान लाखों लोगों ने बलिदान दिया। यह ऐसा बलिदान है, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था। किसी ने भी सोचा था कि हम कभी इस तरह की बातें करेंगे। इस तरह की आपदा पहले कभी नहीं देखी गई। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम और मजबूत होकर लौटेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक सबसे बुरे दिन बीत चुके हैं और अर्थव्यवस्था फिर से खोलने का इंतजार कर रही है। माननीय राष्ट्रपति महोदय अगर आप समय रहते सीआईए की चेतावनी पर थोड़ा ध्यान देते तो अमेरिका को यह दिन न देखने को मिलते।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment