Tuesday, 12 May 2020

2446 जमातियों के घर जाने का रास्ता साफ

क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से निकले लोगों का घर जाने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज से क्वारंटाइन केंद्रों में भेजे गए 2446 लोगों को उनके गृह राज्य भेजेगी। शनिवार देर शाम इस बाबत दिल्ली सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अस्पतालों में पूरी तरह ठीक हो चुके लोग भी घर जाएंगे। हालांकि नियम तोड़ने की एवज में जिन लोगों पर मामले दर्ज हैं, उन्हें दिल्ली पुलिस अपने साथ ले जाएगी। दिल्ली के रहने वाले जमातियों को छोड़ने से पहले प्रशासन उनके पास भी बनवा कर देगी। इनमें से करीब एक हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी को नरेला के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है। इनमें करीब 900 लोग दिल्ली के हैं और बाकी अन्य राज्यों के हैं। दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों से बात कर ठीक हुए लोगों को उनके घर भेजने की बात कर रही है। क्वारंटीन अवधि में कुछ जमातियों ने नियमों को तोड़कर अव्यवस्था फैलाई थी। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज किया था। ऐसे लोगों को घर न भेजकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर देगी। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। निजामुद्दीन से निकले 576 विदेशी जमातियों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में रखा जाएगा। इन सभी की रिहाई और वतन वापसी के लिए गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन सभी जमातियों को भी नहीं छोड़ा जाएगा, जिन्हें पुलिस जांच के लिए रोकेगी।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment