कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए इजरायल और
इटली से खुशखबरी आई है। इजरायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने दावा किया है कि देश
के मुख्य जैविक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी विकसित
करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने कोरोना वायरस
को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है और अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने
पर संभावित उत्पादन के बारे में काम चल रहा है। बेनेट ने सोमवार को नेज जियोना में
इजरायल के इंस्टीट्यूट फॉर बॉयोलाजिकल रिसर्च
(आईआईबीआर) की लैब्स का दौरा किया और कोरोना के
लिए एक वैक्सीन विकसित करने का निर्देश दिया। मंत्री के अनुसार यह एंटीडॉट वैक्सीन
मोनोकलोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला कर वायरस को शरीर के अंदर ही खत्म कर देती
है। बयान में कहा गया है कि यह हमारे रचनात्मकता व यहूदी दिमाग की अद्भुत उपलब्धि है।
उधर इटली के वैज्ञानिकों ने भी दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना
ली है। साइंस टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि रोग की संक्रामक
बीमारी से जुड़े स्पालनलनागी हॉस्पिटल में टेस्ट किया गया है और चूहे में एंटीबॉडीज
तैयार किया गया। इसका प्रयोग फिर इससे पर किया गया और इसने अपना असर दिखाया। संस्था
टाकीस के सीईओ लूगी ऑरेसिशियो ने कहा कि हमने एंटीबॉडीज विकसित किए हैं, जिसने पहली बार मानव कोशिका में मौजूद कोरोना वायरस को खत्म कर दिया है। उन्होंने
कहा कि आगे कुछ और ह्यूमन ट्रायल किए जाने हैं। उम्मीद तो यही की जाती है कि इन दोनों
देशों के दावों में दम हो और इस मनहूस महामारी से जल्द दुनिया को छुटकारा मिले।
No comments:
Post a Comment