Sunday, 17 May 2020

केजरीवाल की अपील पर पांच लाख लोगों ने रिस्पांड किया

राजधानी के लोगों से 17 मई के बाद लॉकडाउन-4 के स्वरूप पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राय मांगी थी। उसके 24 घंटे में 5.48 लाख सुझाव आए। इसमें वॉट्सएप पर 4,76,000, -मेल पर 10,700, फोन पर 39,000 और चेंज ओआरजी पर 22,500 सुझाव मिले। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को जनता से  बुधवार शाम पांच बजे तक सुझाव मांगे थे। अब सरकार जनता के सुझाव पर विशेषज्ञों की राय लेकर दिल्ली का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज चुकी है। मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस पर कहा था कि प्रधानमंत्री ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढिलाई देने के लिए मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक सुझाव मांगा है। दिल्ली के लोग किन-किन क्षेत्रों में कितनी ढिलाई चाहते हैं? इस पर वह 13 मई की शाम पांच बजे तक अपने सुझाव भेज सकते थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं अपने दिल्ली के  लोगों का सुझाव जानना चाहता हूं। क्या-क्या चीजें नहीं खुलनी चाहिए? इस बारे में लोग बताएं। ज्यादातर लोगों की राय थी कि मार्केट, पार्प और सार्वजनिक स्थानों पर डब्ल्यूएचओ से मंजूर सैनिटाइजेशन टनल स्थापित करें। क्रीनिंग के बाद ही इलैक्ट्रिशियल, ड्राइवर, मैकेनिकल व घरेलू हेल्पर को छूट दी जाए। वर्प फ्रॉम होम और 50 फीसदी कर्मियों के लिए ऑड-ईवन नम्बर के हिसाब से छूट दी जाए। मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स को ऑड-ईवन रजिस्ट्रेशन व सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल के हिसाब से खोलना चाहिए। बाजारों में एक दिन छोड़कर एक दुकान खोलने की छूट ऑड-ईवन की तरह होनी च]िहए। यह नहीं होना चाहिएöरिहायशी इलाके में हालात सामान्य नहीं होने तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की छूट नहीं दी जाए। कोचिंग क्लास में ऑनलाइन क्लास की छूट दी जाए। जिम, स्पा, सैलून, लग्जरी गुड्स, मनोरंजन की छूट न हो। पान-गुटखा पर प्रतिबंध लगाया जाए। रेस्तरां में बैठकर खाना या स्टॉल पर खड़े होकर खाने की मनाही हो। ज्यादातर लोगों ने परिवहन, बिजनेस, स्कूल-कॉलेज और इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के सुझाव दिए हैं। लोगों ने मेट्रो, बस, टैक्सी संचालन पर भी सुझाव भेजे हैं। लोगों ने अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक करने के लिए एमएसएमई व बिजनेस तथा इंडस्ट्री पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। अब देखना होगा कि लॉकडाउन-4 का स्वरूप क्या होगा?

No comments:

Post a Comment