Saturday 2 July 2016

बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट का गोरख धंधा

हम हैरान हैं यह देखकर कि सूबे में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट लेने का एक प्रचलन बन गया है। यह टिप्पणी पटना हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति नवनीत प्रसाद ने की। कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर डिवीजन में फर्जी प्रमाण पत्र पर हुई डाक सेवकों की बहाली के मामले में सीबीआई जांच का आदेश देते हुए 60 हफ्ते में स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब उन डाककर्मियों की बहाली संस्कृत शिक्षा बोर्ड से निर्गत फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर हुई है तब डाक विभाग के साथ बोर्ड के अफसरों को भी जांच के दायरे में लाएं और जो भी अफसर या कर्मी की संलिप्तता हो, उन पर फौरन चार्जशीट दायर करें। कोर्ट ने कहा कि इन नियुक्तियों को देखकर ऐसा लगता है कि सब कुछ पहले से ही फिक्स था। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि मुजफ्फरपुर डिवीजन में 60 रिक्तियों के विरुद्ध केवल 66 आवेदन पड़े और एक ही दिन में सभी को भर दिया गया। सभी चयनित अभ्यार्थियों के पास माध्यमा के सर्टिफिकेट थो जो शिक्षा बोर्ड से निर्गत किए गए थे। सीतामढ़ी और समस्तीपुर में नियुक्त डाककर्मियों के सर्टिफिकेट की जांच में सीबीआई ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था। उधर बिहार टॉपर स्कैंडल में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, गिरफ्तारियां हो रही हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष रहे लालकेश्वर प्रसाद पहले ही जेल में हैं। अब बोर्ड के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा को भी मेरिट घोटाले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हरिहर नाथ झा को निगरानी के विशेष जज राघवेन्द्र कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें आठ जुलाई तक बेऊर सेंट्रल जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसआईटी की तहकीकात में टॉपर घोटाला के साथ ही बोर्ड के स्तर पर होने वाली धांधली में पूर्व सचिव झा की संलिप्तता के सबूत मिले हैं। मेरिट घोटाला उजागर होने के बाद अब बिहार इंटर-मीडिएट परीक्षा की टॉपर लिस्ट में बदलाव की बारी है। आर्ट में टॉपर रूबी रॉय का रिजल्ट रद्द हो गया है। दूसरे स्थान पर रहने वाली कीर्ति अब टॉपर होने की दौड़ में आगे हैं, लेकिन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि पूरी समीक्षा के बाद ही नई टॉपर लिस्ट जारी होगी। इस बीच एसआईटी ने फरार टॉपरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इंटर-आर्ट में फर्जी टॉपर रूबी रॉय को जेल भेजने के बाद अन्य तीन छात्रों को पकड़ने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि टॉपर घोटाले में बहुत जल्द बड़ा खुलासा करेंगे। कागजात जुटा रहे हैं। उन्होंने रूबी रॉय को जेल भेजने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बच्चों को जेल की सलाखों के पीछे डालना सर्वथा अनुचित है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment