तमाम विवादों के बावजूद बॉलीवुड में सलमान खान
का जलवा जारी है। ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने धूम मचा रखी है। मैंने
फिल्म देखी और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि सलमान ने आला फिल्म बनाई है। जाहिर-सी बात है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रखी है। फर्स्ट
वीकेंड पर अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो के 129 करोड़ रुपए की
कलेक्शन का रिकार्ड तो सलमान खान की सुल्तान ने पहले चार दिनों में ही तोड़ दिया था।
लेकिन फर्स्ट वीकेंड रिकार्ड के मामले सुल्तान ने 180 करोड़ के
कलेक्शन के साथ इतनी बड़ी लकीर खींच दी है, जिसे तोड़ना किसी
के लिए भी आसान नहीं होगा। अब तक सबसे ज्यादा कमाई (340 करोड़)
करने वाली फिल्म पीके की बात करें तो इसने भी फर्स्ट वीकेंड में सिर्प
95 करोड़ का बिजनेस किया था। बहरहाल सबसे तेजी से 100 करोड़ और 150 करोड़ की कमाई करने के बाद सुल्तान मंगलवार
को सबसे तेजी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन
गई है। इस फिल्म ने सलमान के फैंस को खुश करके रख दिया है। वह जैसे ही क्रीन पर आते
हैं सीटियों से सिनेमा हॉल गूंजने लगते हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यश
राज बैनर की इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा, अमित साध,
रणदीप हुड्डा और अनंत शर्मा ने भी सराहनीय रोल किया है। सलमान ने इस
फिल्म में जिस ढंग से अपने किरदार को अंजाम दिया है उससे यह साबित होता है कि बॉक्स
ऑफिस के नजरिये से आज सलमान निश्चित रूप से नम्बर वन हैं। चाहे जब वह पतंग लूटते दिखें
या फिर पहलवान की भूमिका में। पदक जीतने पर वह जैसे खुश होते हैं तो लगता नहीं कि हीरो
रूपहले पर्दे पर एक्टिंग कर रहा है। बेटे की मौत के बाद जब वह ब्लड बैंक के लिए नए
मिशन पर निकलता है तो उसकी एक्टिंग देखने लायक बनती है। सुल्तान एक ऐसे पहलवान की कहानी
है जो प्यार के चक्कर में पड़कर कुश्ती की दुनिया में आता है और छा जाता है,
लेकिन सफलता की चकाचौंध में वह रिश्तों की अहमियत को भूलने लगता है।
इसी बीच सुल्तान की आंखें आरफा (अनुष्का शर्मा) से चार होती हैं और उससे शादी का मन बना लेता है। आरफा खुद एक पहलवान है और
उससे शादी करने के लिए पहलवान बनता है। बाकी कहानी बताऊंगा तो आपका मजा किरकिरा हो
जाएगा। सुल्तान फिल्म में पहलवानों की जिन्दगी में कैसे-कैसे
पड़ाव आते हैं, चुनौतियां आती हैं उसे दर्शाया गया है। मार्शल
आर्ट्स का खेल अभी भारत में इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है पर दुनिया में कमाई के क्षेत्र
में यह तीसरे नम्बर का स्पोर्ट्स है। इस फिल्म से इस स्पोर्ट्स की प्रमोशन भी होगी।
साफ-सुथरी इस फिल्म को हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ देख सकता
है। अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment