Sunday 24 July 2016

रजनीकांत की कबाली का

भारत के सुपर स्टार्स हैं फिल्म स्टार। फिल्म सितारों का फैंस में कितना केज है यह हमें समय-समय पर पता चलता है। दक्षिण भारत के रजनीकांत के इतने दीवाने हैं कि उनकी कोई भी फिल्म रिलीज हो तहलका मचा देती है। ताजा फिल्म कबाली ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बेंगलुरु में जन्मे रजनीकांत फिल्म में गैंगस्टर बने हैं। रजनीकांत की स्टार पॉवर आप उनकी फिल्म कबाली के इंटरनेट पर फैंस द्वारा तैयार इस पोस्टर पर लिखी पंक्तियों से समझ सकते हैं। पोस्टर पर ऊपर लिखा हैöसलमान खान अपनी फिल्म ईद पर रिलीज करते हैं क्योंकि तब छुट्टी होती है। फिर क्लाइवा यानि सुपर बॉस की तस्वीर के नीचे दर्ज हैöरजनीकांत अपनी फिल्म जिस दिन रिलीज करते हैं उस दिन छुट्टी हो जाती है। शुक्रवार को उनकी फिल्म की वर्ल्ड रिलीज थी। शुक्रवार को साउथ के तमाम सिनेमा घर पूरे हफ्ते के लिए एडवांस में फुल हो गए। 22 जुलाई को तमिलनाडु में कुछ निजी कंपनियों ने इसलिए छुट्टी घोषित कर दी ताकि कर्मी फिल्म देखने जा सकें। लेकिन इस बार कुछ ऐसा मार्केटिंग कैंपेन चला कि उनके बड़े फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो के मोर्चे पर स्टार्टअप और बड़ी कंपनियों की ताकत के सामने बेबस दिखे। रजनीकांत के एक बड़े फैन क्लब के एक मैम्बर बताते हैं, जिन क्लबों को पहले लगभग 300 टिकटें मिल जाती थीं, उनको कबाली की सिर्प 50 टिकटें ऑफर की गईं। इस बार बड़ी दिक्कत है। रजनी को लेकर लोगों में इतना केज है कि फैंस उनको भगवान मानते हैं। लोग तो उनके कटआउट का गाय के दूध से अभिषेक करते हैं और सिनेमा के पर्दे के सामने कपूर से उनकी आरती करते हैं। उपनगरीय थियेटर के लिए टिकट 500 से 1200 रुपए के बीच मिली, जबकि कुछ जगहों पर और भी महंगी थीं। कबाली देशभर में एक साथ 6000 क्रीन्स पर रिलीज हुई। 120 रुपए वाला टिकट 2000 रुपए में बिका। इस बार रजनीकांत की डिमांड है जो उनके 40 साल के करियर में पहले नहीं थी। कबाली के लिए चेन्नई और मुंबई जैसा ही रिस्पांस दिल्ली में भी दिखा। रजनीकांत की इस फिल्म कबाली को दिल्ली एनसीआर में 135 क्रीन पर रिलीज किया गया है। मार्निंग शो से लेकर ईवनिंग शो तक प्री-बुकिंग है। गौरतलब है कि दुनियाभर में कबाली एक साथ 12000 क्रीन पर रिलीज की गई है। रजनीकांत के फैंस दुनियाभर में हैं। दिल्ली भी अछूती नहीं है। बता दें कि यह रजनीकांत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है। कलेक्शन की रफ्तार को देखकर लग रहा है कि यह सभी रिकार्ड तोड़ देगी। फिल्म की लागत 165 करोड़ रुपए है। खबरें आ रही हैं कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही सैटेलाइट और डिस्ट्रिब्यूर्ट्स राइट्स बेचकर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हिन्दी राइट्स से 160 करोड़ रुपए की कमाई है। अमेरिका के 400 सिनेमाघरों में फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन को रिलीज किया गया है। फिल्म तमिल, तेलुगू, हिन्दी, मलेशियाई, चायनीज और थाइ लैंग्वेज में भी डब की गई है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment