Sunday, 24 July 2016

डीयू के तीन छात्र रियो में भारत का नाम रोशन करेंगे

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि ब्राजील के शहर रियो में पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन छात्र भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें से दो खिलाड़ी जीसस एंड मेरी कॉलेज के और एक खिलाड़ी श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज का है। ये खिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल, टेबल टेनिस और 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अनिल कुमार कलकत ने बताया कि रियो में होने वाली ओलंपिक में डीयू के भी तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल रहेंगे। इनमें जीसस एंड मेरी कॉलेज की समाज शास्त्र ऑनर्स कर रही अपूर्वी चन्देला निशानेबाजी, इसी कॉलेज से बीए कर रही मनिका बत्रा टेबल टेनिस और श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज से बीए कर चुके ललित कुमार माथुर शामिल हैं। पिछले कुछ सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र खेलों में खूब नाम कमा रहे हैं। छात्र लगातार विश्वस्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में न सिर्प भाग ले रहे हैं, बल्कि बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी हमारे बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन प्रो. सीएस दूबे ने बताया कि इसके पीछे विश्वविद्यालय की व्यवस्थित योजना का बहुत बड़ा हाथ है। डॉ. कलकत ने बताया कि खेलों में डीयू के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए हमें यूजीसी से 1.75 करोड़ रुपए मिले हैं। इनमें से 90 लाख कम्प्यूटराइज्ड शूटिंग रेंज बनाने में, 75 लाख रुपए 50 बिस्तर का खेल छात्रावास बनाने और 10 लाख रुपए खेल का साजो-सामान खरीदने के लिए। मनिका बत्रा की मां सुषमा बत्रा ने बताया कि मनिका को अपने बड़े भाई और बहन के साथ खेलते-खेलते टेबल टेनिस का शौक लगा जो बाद में उसका जुनून बन गया। खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और साइना नेहवाल को पसंद करने वाली मनिका ने इस वर्ष हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था। जीसस एंड मेरी कॉलेज में समाज शास्त्र ऑनर्स कर रही अपूर्वी चन्देला 2008 के बीजिंग ओलंपिक में अनिभव बिन्द्रा के स्वर्ण जीतने के बाद से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने निशानेबाज बनने का फैसला कर लिया। 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली अपूर्वी बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी। खेल प्रतियोगिताओं की वजह से उनकी स्नातक की पढ़ाई रुक गई है। श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज से बीए प्रोग्राम करने वाले ललित माथुर कराला गांव के हैं। उनके कॉलेज के खेल डेस्क शिक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि इस वर्ष ललित ने कॉलेज में प्रवेश लिया था। इसी साल इंटर कॉलेज के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे।  हम ओलंपिक में 400 मीटर दौड़ में पदक जरूर लाएंगे। ओलंपिक में भाग लेना किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता। इन तीनों ने डीयू का नाम रोशन कर दिया है। इन तीनों को बेस्ट ऑफ लक।

No comments:

Post a Comment