पहलवान नरसिंह के डोप
टेस्ट में फेल होने का मामला क्या षड्यंत्र से रचा गया खेल है ताकि नरसिंह रियो ओलंपिक
में भाग न ले सकें? दूसरी
ओर नरसिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। नाडा की ओर से पांच
जुलाई को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट में भी वह पॉजिटिव निकले हैं। उनके सैम्पल में वही
मेथेंडाइन नाम का स्टेराइड पाया गया जो 25 जून के सैम्पल की रिपोर्ट
में पाया गया था। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि नाडा इसे नरसिंह का दूसरा अपराध
मानती है या फिर इसे पहले अपराध की श्रेणी में रखती है और डिसिपिलिनेरी पैनल के समक्ष
चल रही सुनवाई में ही शामिल करती है। वहीं 25 जून के सैम्पल में
डोप पॉजिटिव पाए जाने के बाद उम्मीद यही जताई जा रही थी कि उनका पांच जुलाई का सैम्पल
भी पॉजिटिव निकलेगा। यही हुआ भी। दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद कुश्ती
संघ नरसिंह के खिलाफ साजिश के अपने आरोपों पर कायम है। दूसरी ओर कहा यह भी जा रहा है
कि नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक में जाने से रोकने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा गया था।
सूत्रों के मुताबिक नरसिंह ने मंगलवार को उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली है जिसने
उन्हें खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाकर दी थी। उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया
जाएगा। नरसिंह को राहत के लिए नाडा को यह साबित करना होगा कि उनके फंसने से सीधा प्रतिद्वंद्वी
को फायदा पहुंच रहा था। माना जा रहा है कि नरसिंह इसमें अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान
और उनके रिश्तेदारों का सीधा नाम ले सकते हैं। वाडा का नियम कहता है (10.4)
कि यदि साजिश के तहत किसी व्यक्ति को फंसाया गया है तभी उसे निलंबन से
छूट दी जाएगी। यदि नरसिंह पूरी तरह अपना पक्ष साबित नहीं कर सके तो उन्हें कम से कम
एक साल का निलंबन झेलना होगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि नरसिंह को पांच जून को खाने
में मिलाकर प्रतिबंधित दवा दी गई। यह साजिश सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण
(साई) के हॉस्टल में रची गई। सूत्रों का कहना है
कि हॉस्टल के दो रसोइयों ने बताया कि उन्होंने एक संदिग्ध आदमी को खाने में कुछ मिलाते
हुए देखा था। उन्होंने कहा कि वे उस व्यक्ति को पहचान सकते हैं। ओलंपिक पदक विजेता
पहलवान योगेश्वर दत्त
ने डोप में फेल हुए नरसिंह यादव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी
जांच होनी चाहिए। योगेश्वर ने ट्वीट कियाöकुश्ती के लिए बहुत
दुखी हूं। मुझे विश्वास है कि नरसिंह ऐसा नहीं कर सकते। नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में
फेल रहने में हाथ होने की अफवाहों पर सतपाल सिंह ने कहा कि बिना सबूत उन पर और उनके
शिष्य पर अंगुली उठाना गलत है। जो भी हो नरसिंह यादव दोषी हैं या उन्हें फंसाया गया,
नुकसान तो भारतीय कुश्ती का हुआ है, देश का हुआ
है।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment