कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली और
हरियाणा में गुरुवार को इसे महामारी घोषित कर दिया गया। दिल्ली सरकार ने सभी सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेजों
को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है। वहीं गुरुग्राम-फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोरोना से संक्रमित
लोगों की संख्या 84 हो गई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल
में भर्ती कोरोना पीड़ित महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना पीड़ित मरीज की यह दूसरी मौत है। जनकपुरी निवासी
68 वर्षीय महिला को बृहस्पतिवार को ही संक्रमण की पुष्टि हुई
थी। डॉक्टरों के अनुसार महिला को बीपी और हाइपरटेंशन की परेशानी थी। वैसे देखा जाए
तो जरूरत से ज्यादा इस वायरस का खौफ हो गया है। एक सौ बीस करोड़ की जनसंख्या में अगर
अब तक 84 मरीज हुए हैं तो यह संख्या बहुत ही कम है। भारत में
रोज 375 लोग रोड हादसों में मरते हैं। बेशक आप अहतियात बरतें
पर मरना-जीना ऊपर वाले के हाथों में है। उसके यहां नम्बर नहीं
आना चाहिए। कोरोना से अगर नम्बर आ गया तो एक बहाना है। इस खौफ का नतीजा ज्यादा घातक
साबित हो रहा है। कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार
में अंकों के आधार पर एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एक दिन में 11
लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए सैकड़ों निवेशकों के। कोरोना को लेकर
बाजार में हाहाकार मच गया है। व्यापारिक जानकारों की मानें तो जनवरी और फरवरी महीने
में कोरोना वायरस की वजह से दो हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। अब जिस
तरह से हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे लोगों में भारी दहशत
है और लोग विदेशी सामानों को हाथ तक लगाना नहीं चाह रहे हैं। यहां तक कि जिस दुकान
में विदेशी सामान बिक रहा है वहां लोग जाने से भी डर रहे हैं। आईपीएल 15 अप्रैल तक निलंबित हो गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने
वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा सिनेमाघरों को 31 मार्च तक
बंद करने के फैसले का सीधा असर उनके व्यवसाय पर पड़ेगा। हालांकि सिनेमाघर संचालक यह
भी कह रहे हैं कि वह अहतियातन लोगों को थर्मल स्कैनर से जांच करने का भी प्रबंध कर
रहे हैं। दिल्ली-यूपी मोशन पिक्चर एसोसिएशन के महासचिव जोगिन्दर
महाजन ने कहा कि पिछले तीन माह से सिनेमाघरों में कम लोग आ रहे हैं। लेकिन नौकरों को
निकाल तो नहीं सकते। उन्होंने बताया कि कोई भी एक फिल्म औसत चलती है तो इससे करीब एक
सप्ताह में छह करोड़ रुपए की आय पूरी दिल्ली के सिनेमाघरों को होती है। ऐसे में दिल्ली
में सिनेमाघर संचालकों को 20-25 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। प्रधानमंत्री
ने भी देशवासियों से अपील की हैöघबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में केंद्रीय मंत्री
विदेश यात्रा नहीं करेंगे। मैं देशवासियों से गैर-जरूरी यात्रा
न करने की अपील करता हूं। कोरोना वायरस फैलने के असर से हमारी टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी
तरह से प्रभावित हुई है। चाहे वह विदेशी पर्यटक हों या डोमेस्टिक टूरिज्म हो। इंडस्ट्री
से संबंधित लोगों ने बताया कि गर्मियों में राजस्थान के अलावा पहाड़ी इलाकों में लग्जरी
डेस्टीनेशंस की बुकिंग कम हो गई है। पहले दक्षिण-पूर्व एशिया,
फिर यूरोप और अब भारत में कोरोना का असर दिख रहा है। भारत में दो से
नौ मार्च के बीच बुकिंग में 50 प्रतिशत गिरावट आई है। केरल ने
मंगलवार को कोरोना के आठ नए मामलों की जानकारी दी थी। पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने भी चार
मामलों की सूचना दी थी। केंद्र शासित लद्दाख ने भी शनिवार को कोरोना के दो मामलों की
रिपोर्ट दी थी। एक ट्रेवल एजेंट कंपनी ने बताया कि कुछ घरेलू लोकप्रिय भागों पर हवाई
यात्रा में अंतिम समय पर 20 से 25 प्रतिशत
गिरावट आई है। पीटीएम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अभिषेक राजन ने कहा कि ज्यादातर डोमेस्टिक
ट्रेवेलर्स अपनी फ्लाइट बुकिंग यात्रा से दो-तीन सप्ताह पहले
करते हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल की गर्मियों में कंपनियों को घरेलू मार्गों
पर टिकट बुकिंग में 30 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट का सामना करना
पड़ रहा है। लेह, गुवाहाटी, कोयम्बटूर,
श्रीनगर और अमृतसर व आगरा सबसे अधिक प्रभावित गर्मियों के पर्यटक स्थल
रहे। यही नहीं, खाने-पीने से लेकर रेडिमेड
और इलैक्ट्रॉनिक क्षेत्र में भी भारी गिरावट आई है।
No comments:
Post a Comment