Tuesday, 10 March 2020

आईपीएल पर कोरोना की छाया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करके राज्य सरकारों से अपील की है कि आईपीएल 2020 जैसे आयोजन या तो टाल दिए जाएं या फिर रद्द कर दिए जाएं, जिनमें बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा होते हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों के नौ शहरों में होने वाले आईपीएल मैचों पर सवालिया निशान खड़े होना लाजिमी है। कोरोना वायरस का डर मंत्रालय को सता रहा है। कोलकाता के ईंडन गार्डन में सबसे ज्यादा करीब 68 हजार जबकि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सबसे कम 25 हजार दर्शक मौजूद होते हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए क्या इतनी बड़ी भीड़ के लिए अहतियातन उपाय करना संभव है? मौजूदा हालात को देखते हुए क्या स्थानीय पुलिस, प्रशासन और मेडिकल एक्सपर्ट्स इतनी बड़ी भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति देंगे? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी तरह के उपाय किए जाएंगे। यह आकर्षक टी-20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार भाग लेंगे। भारत में अभी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बहुत कम है, जिसमें 16 इतालवी पर्यटक शामिल हैं। गांगुली ने कहा कि हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है। कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि काउंटी टीमें दुनियाभर में यात्रा कर रही हैं। वह खेलने के लिए आबुधाबी, यूएई जा रही हैं। इसलिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। गांगुली से जब पूछा गया कि वह खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि सभी तरह के अहतियाती उपाय किए जाएंगे। हम हर तरह की अहतियात बरतेंगे। मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या हैं? चिकित्सक दल पहले ही अस्पतालों के सम्पर्प में है ताकि सभी चीजें उपलब्ध रहें। चिकित्सक जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे। वह पेशेवर हैं। चिकित्सा से जुड़े सभी मामलों से चिकित्सक दल निबटेंगे। सभी टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment