Tuesday 31 March 2020

दिल्ली में निजामुद्दीन बना कोरोना का केंद्र

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले में रविवार देर रात उस समय बड़ा मोड़ आया जब एक साथ करीब 200 लोगों को कोरोना महामारी के संदेह पर जांच के लिए अस्पताल लाया गया। निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज में करीब सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। इसमें कुछ लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं जो विदेशों से यात्रा करके लौटे थे। इससे सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 25 नए केस आए। राजधानी में यह एक दिन में सामने आई कोरोना पीड़ितों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 97 हो गई है। नए मरीजों में 24 निजामुद्दीन इलाके के हैं। निजामुद्दीन में संक्रमित हुए तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले छह लोगों की सोमवार को तेलंगाना में मौत हो गई। तेलंगाना के सीएमओ ने देर रात यह जानकारी दी। एक ही इलाके से कोरोना संदिग्ध के इतने मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर वहां से अन्य लोगों को बसों में भरकर अस्पताल पहुंचाया, ताकि उनकी जांच हो सके। पुलिस के मुताबिक बीती 18 मार्च को इलाके में बिना अनुमति के धार्मिक कार्यक्रम (तब्लीगी मरकज) हुआ था। इसमें देशभर से ही नहीं, दुनिया के 70 देशों के लोग शामिल हुए थे। बताते हैं कि कार्यक्रम में 1900 लोग शामिल हुए थे, जिनमें 300 विदेशी थे। मरकज में शामिल करीब 1200 लोग तो लॉकडाउन के ऐलान से पहले ही विभिन्न राज्यों में निकल गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मामला गरमाने के बाद दिल्ली सरकार ने इस मामले के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा है। मामले में बताया गया कि निजामुद्दीन में दो दिनों से इस तरह के लोगों के मामले सामने आने लगे थे, जिन्हें कोरोना हो सकता था। इन्हें जांच के लिए ले जाने को एम्बुलैंस भी आई थी, लेकिन इलाके के लोगों के विरोध के चलते नहीं ले जा पाई। मामला अधिक बिगड़ने लगा तो लोगों ने पुलिस और डॉक्टरों की टीम को सहयोग करना शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि इस मरकज में लॉकडाउन के बाद करीब 1900 लोग जमा थे। इनमें 300 विदेशी भी थे। इनमें से 100 से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण के संदेह में अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। बाकी लोगों को यहीं एकांत में रखा जाएगा या कहीं और शिफ्ट किया जाएगा, फिलहाल यह तय नहीं है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि क्या जानबूझ कर इतने लोगों को एक जगह होने की बात छिपाई?

No comments:

Post a Comment