Wednesday 18 March 2020

चीन से शिफ्ट हुआ यूरोप कोरोना वायरस

चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। शुरुआत में इसका कहर चीन पर टूटा था, लेकिन अब कोरोना का नया ठिकाना यूरोप बनता जा रहा है। पहले इसका केंद्र एशिया का चीन था, लेकिन अब यूरोप के इटली, स्पेन और इंग्लैंड सबसे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इटली में तो हैरानी की बात यह है कि कोरोना वायरस से मरने वालों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में इतने लोगों की मौत हो रही है, जिसकी द्वितीय विश्वयुद्ध में औसतन एक दिन में नहीं हुई थी। कोरोना ने इटली को कितनी बुरी तरह जकड़ लिया है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रविवार को महज 24 घंटे यानि एक दिन में ही 368 लोगों की मौत हो गई। यह दुनिया में कोरोना वायरस से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले ही 24 घंटे में 250 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे बड़ा आंकड़ा था। यानि कोरोना से मौत के मामले में अगर द्वितीय विश्वयुद्ध को देखें तो पता चलता है कि एक दिन में करीब 207 लोगों की मौत हुई थी। जबकि कोरोना से एक दिन में पहले 250 और फिर एक दिन में 368 मौतें हुईं। हालांकि करीब छह साल तक चले द्वितीय विश्वयुद्ध की कोरोना वायरस से कोई तुलना नहीं हो सकती है। लेकिन यकीनन औसतन मौतों को देखें तो यह तो पता चल ही जाता है कि कोरोना कितना खतरनाक होता जा रहा है। इटली में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 1441 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,157 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्पेन में रविवार को कोरोना से संक्रमण के करीब 2000 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इटली के बाद स्पेन यूरोप का कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। स्पेन में संक्रमितों की संख्या 7753 तक पहुंच गई है जिनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्पेन की सरकार ने पूरे देश में लगभग बंदी लागू कर दी है। अगले 15 दिनों में दुकानें, बार, रेस्तरां, सिनेमा, स्कूल व विश्वविद्यालय को बंद करने के साथ ही पूरी आबादी पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। कई इलाकों में तो सेना की तैनाती की गई है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेग कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। साथ ही कई अन्य स्पेनिश राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लंदन का अपना विश्व प्रसिद्ध बर्मिंघम पैलेस छोड़ दिया है और उन्हें विंडसर कैसल ले जाया गया है। शाही परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनकी सेहत अच्छी है, लेकिन उनका स्टॉफ कोरोना वायरस को लेकर घबराया हुआ है। यदि कोरोना का प्रकोप हो गया तो उन्हें और प्रिंस फिलिप को सेंड्रिधम में अलग रखा जाएगा। वहीं महारानी के 94वें जन्मदिन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। पैलेस दुनियाभर से आने वाले नेताओं की लगातार मेजबानी करता रहता है।

No comments:

Post a Comment