प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार
रात देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उतना ही सामान खरीदें जितना जरूरी हो, आवश्यकता से अधिक सामानों का संग्रह न करें। उन्होंने कहा कि देश में दूध,
खाने-पीने का सामान, दवाइयां,
जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी न होगी, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। हिसाब उलटा भी देखने को मिल रहा है। आजादपुर
मंडी में शनिवार को ही आलू, प्याज, टमाटर
सहित सब्जियों व फलों की आवक में तेजी बनी रही, लेकिन खरीददार
नहीं पहुंचे। ऐसे में सब्जियां स्टॉक में बची रह गईं। मांग से अधिक सब्जियों की थोक
कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट दिखी। आढ़तियों के अनुसार चूंकि रविवार को मंडी बंद रहेगी,
इसके देखते हुए शनिवार को सब्जियों की मांग बढ़ने की संभावना थी। ऐसे
में आलू, प्याज, टमाटर की आवक ज्यादा मात्रा
में हुई। लेकिन इसका विपरीत असर देखा गया क्योंकि रविवार को खुदरा बाजार भी बंद रहेगा।
इसी सोच के चलते ज्यादातर फुटकर विकेताओं ने शनिवार को मंडी का रुख नहीं किया। सो कहने
का भाव यह है कि जरूरी खानपान की पर्याप्त सप्लाई है इसलिए उतना ही खरीदें जितना एक-दो दिन के लिए जरूरी है। इस दैनिक बाइंग का एक नतीजा यह हो रहा है कि कुछ दुकानदार
अपने सामान अनैतिक तरीके से बढ़ाचढ़ कर बेच रहे हैं। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए
सरकार कई कदम उठा रही है। लोग भी एहतियात बरतें। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से
लोगों में डर का माहौल है, लेकिन इस संकट के समय कुछ कारोबारी
अनैतिक तरीके से मुनाफा कमाने में लग गए हैं। ऐसे समय में बेहद उपयोगी सेनिटाइजर व
मास्क की बाजार में कमी हो गई है। यह सही है कि आम दिनों की तुलना में इन दिनों इसकी
मांग कई गुणा बढ़ गई है, लेकिन बाजार में इसकी कृत्रिम कमी की
जा रही है। ऐसा करके मजबूर ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। इसके साथ ही कम
गुणवत्ता वाले सेनिटाइजर व मास्क भी लोगों को बेचे जा रहे हैं। इस तरह से लोगों के
जीवन के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है उसे रोकना अत्यंत जरूरी है। यह काला बाजारी
रुकनी चाहिए। दुख की बात है कि जीवित रहने के लिए जरूरी सामान में भी काला बाजारी करने
से कुछ तत्व रुकते नहीं हैं। पैसा कमाने के लिए वह जनता को ही दाव पर लगाने से कतराते
नहीं हैं।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment