पाकिस्तान के पूर्व तेज
गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं। उनकी कोरोना वायरस पर
जबरदस्त टिप्पणी है। उन्होंने पूरी दुनिया में फैलते कोरोना वायरस को लेकर चीन के लोगों
को काफी खरी-खोटी सुनाई है। वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन
(डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।
दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट पर भी इसका असर पड़ रहा है और कई सारे स्पोर्ट्स
इवेंट्स इसके चलते या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर रद्द कर दिए गए हैं। शोएब अख्तर
ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कोरोना को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने
कहा कि इतना कुछ खाने के लिए है लेकिन चीन के लोगों को चमगादड़, कुत्ता, बिल्ली, सांप और यहां तक
कि बिच्छू खाने की क्या जरूरत है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
(पीसीबी) ने गत शुक्रवार को फैसला लिया कि पाकिस्तान
सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैच लाहौर
में होंगे और सभी मैच बिना दर्शकों की उपस्थिति में ही खेले जाएंगे जिसमें सेमीफाइनल
और फाइनल मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा पीसीबी ने यह भी कहा कि प्लेऑफ मैचों की जगह
टॉप चार टीमें 17 और 18 मार्च को सेमीफाइनल
मैच खेलेंगे और 22 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। अख्तर ने कहा
कि मेरे गुस्से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल है, पाकिस्तान में क्रिकेट
सालों बाद लौटा है और पहली बार पूरा पीएसएल सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह
भी अब खतरे में है। विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं और मैच खाली स्टेडियम में
खेले जाएंगे। अख्तर ने चीन के लोगों को जमकर लताड़ा और कहा कि उनकी खाने की आदतों की
वजह से दुनियाभर के लोग खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोगों
को क्यों चमगादड़ जैसी चीजें खानी हैं, उनका खून पीना है,
उनका यूरीन पीना है और वायरस पूरी दुनिया में फैलाना है। मैं चीनी लोगों
की बात कर रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि आप कैसे चमगादड़, कुत्ते
और बिल्ली जैसे जानवर खा सकते हैं। मैं बहुत गुस्से में हूं। अब पूरी दुनिया ही खतरे
में है, टूरिज्म इंडस्ट्री पर असर पड़ा है, इकोनॉमी बुरी तरह गिर गई है, पूरी दुनिया मुश्किल में
फंस गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चीनी लोगों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं जानवरों
के लिए इस कानून के खिलाफ हूं। मैं समझता हूं कि यह आपका कल्चर है, लेकिन इससे आपको फायदा नहीं मिल रहा है और इससे इंसानियत की मौत हो रही है।
मैं आपको यह नहीं कह रहा कि आप चीनी लोगों को बॉयकाट करें, लेकिन
इसके लिए कुछ कानून होना चाहिए। आप इस तरह से कुछ भी नहीं खा सकते हैं। कोरोना वायरस
संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था और अब दुनिया के कम से कम 100 देशों से ऊपर तक पहुंच चुका है। अभी तक पूरी दुनिया में 1.2 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment