Tuesday 17 March 2020

दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की मौत का केस सुलझाया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के इलाके में हुए दंगे के समय गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या मामले में गुरुवार को केस सुलझाने का दावा करते हुए एक मुख्य आरोपी को सुंदर नगरी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोमिन उर्प सलमान उर्प हसीन उर्प मुल्ला उर्प नन्हें के रूप में हुई है। इससे पहले अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था, उनका नाम भी एफआईआर में दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी मोमिन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि हादसे के समय मुख्य रूप से कितने लोग शामिल थे। मोमिन की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा। आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा नॉर्थ-ईस्ट के खजूरी खास में परिवार के साथ रहते थे। आरोपी सलमान ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी सलमान ने कबूला है कि उसने भी अंकित शर्मा को करीब आधा दर्ज चाकू मारे थे। उसने चाकू एक दुकान से उठाया था। अंकित पर हमला करने वाले और भी लोगों के हाथ में चाकू थे। करीब दर्जनभर लोग थे जो अंकित को बुरी तरह मार रहे थे। फिर उस पर चाकू से हमला किया। सूत्रों के मुताबिक सलमान ने और भी कई लोगों के नाम बताए हैं। आरोपी सलमान को पकड़ने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। दरअसल दंगे के दौरान स्पेशल सेल ने चांद बाग इलाके के एक क्रिमिनल मूसा का फोन सर्विलांस पर लगा रखा था। उसी बातचीत में सलमान का नाम सामने आया तो सलमान का फोन भी सर्विलांस पर लगा दिया। सूत्रों की मानें तो सलमान ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा कि हमने भी एक को चाकू से गोद दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सुंदर नगरी इलाके से सलमान उर्प मोमिन उर्प नन्हें को दबोच लिया। अंकित की हत्या के आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक चार साल के मुस्लिम बच्चे को पुलिस ने गोली मार दी है, जिसके बाद इलाके के लोग गुस्से में थे और भीड़ उग्र हो गई थी। उधर पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि लोगों को उग्र करने के लिए यह झूठी अफवाह फैलाई गई हो? सलमान ने आगे पुलिस को बताया कि जब वह ताहिर की बिल्डिंग के पास पहुंचा तो उसने देखा कि 15-20 लोग एक शख्स को घसीट कर ला रहे हैं और उसे पीट रहे हैं। लोगों के हाथों में चाकू भी थे। वह भी भीड़ के पास पहुंचा और उसने भी कई बार उस युवक को चाकू से गोदा। वह युवक अंकित शर्मा ही था। बाद में चार-पांच लोग शव को उठाकर नाले की तरफ ले गए और शव को नाले में फेंक दिया। इस पूरे प्रकरण में निलंबित आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन की क्या भूमिका थी इस पर जांच चल रही है। दिल्ली हिंसा का आरोपी व आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर मौत का सामान 24 फरवरी को दोपहर में आया था। पार्षद के घर में घुसने वाले बाहरी लोग मौत का सामान लेकर आए थे। पुलिस उन बाहरी आरोपियों की तलाश कर रही है। उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा 27 फरवरी को भड़की थी। चांद बाग इलाके में रहने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर में काफी लोग घुस गए थे। लोगों ने उनके घर की छत पर पत्थर व पेट्रोल बम फेंके। गोलियां चलाई थीं। पुलिस को निगम पार्षद के घर की छत से काफी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम व मौत का अन्य सामान मिला है। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर व पेट्रोल बम इत्यादि उपद्रवी 24 फरवरी को लेकर आए थे। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज नहीं हैं। मगर गवाहों ने पुलिस के सामने यह बयान दिए हैं। इस मामले में ताहिर हुसैन का कहना है कि उसके घर में घुसे बाहरी लोग पत्थर, पेट्रोल बम व गुलेल लेकर आए थे।

No comments:

Post a Comment