दिल्ली के दंगों के दौरान जाफराबाद में हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल
तानने और तीन राउंड गोली चलाने वाले मोहम्मद शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच
की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है। गत 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए
दंगे के दौरान शाहरुख की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उसे दिल्ली हिंसा का पोस्टर ब्वॉय
कहा जाने लगा। शाहरुख की खोज में एसआईटी टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी
कर रही थीं। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। एडिशनल सीपी क्राइम ब्रांच डॉ.
सिंघला ने कहा कि शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को शामली उत्तर
प्रदेश से गिरफ्तार किया। वह अपने परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी
दिल्ली स्थित अरविन्द नगर, गली नम्बर-5 में रहता है। उसके परिवार में बड़ा भाई और माता-पिता
हैं। शाहरुख वारदात के बाद से परिवार के सदस्यों के साथ फरार था। पुलिस सूत्रों की
मानें तो शाहरुख के पिता का नाम शावर पठान है। उस पर ड्रग सप्लाई के कई मुकदमे दर्ज
हैं और दो बार जेल भी जा चुका है। डॉ. सिंघला के मुताबिक पुलिस
आरोपी शाहरुख से पूछताछ कर रही है कि वह दंगों में खुद शामिल हुआ था या फिर किसी के
कहने पर पिस्टल लेकर आया था, उसकी मंशा क्या थी? उसके साथ और कौन-कौन लोग दंगे में शामिल थे। दंगों के
बाद उसे छिपाने के लिए किस-किस ने मदद की और वारदात में इस्तेमाल
पिस्टल कहां है? पुलिस पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उस दिन
वह अकेला ही प्रदर्शन में पहुंचा था और तैश में आकर उसने तीन राउंड फायरिंग की थी।
उसने किसी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने की बात से इंकार किया है। एडिशनल सीपी
सिंघला के अनुसार 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में दोनों समुदाय
के लोग सड़क पर उतरे हुए थे। हिंसा के दौरान अचानक वहां पहुंचकर शाहरुख पठान ने गोलियां
चलाई थीं। इस दौरान ललकारने पर उसने हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तान दी थी
और पथराव व हंगामे के बीच मौके से फरार हो गया था। दंगे वाले दिन वह जिस तरह से बेखौफ
होकर फायरिंग कर रहा था, उससे मामला और गंभीर हो जाता है। फायरिंग
के बाद वह जिस तरह से दिल्ली से भागने में कामयाब रहा, किन लोगों
ने उसकी मदद की और दंगे से पहले और बाद में किन लोगों के साथ उसकी बात हुई इसकी जांच
एसआईटी कर रही है। उसके मोबाइल से भी कई राज खुल सकते हैं। शाहरुख ने बताया कि उसने
जिस पिस्टल से फायरिंग की, वह किसी परिचित के जरिये मुंगेर से
खरीदी थी। पिस्टल सेमी ऑटोमैटिक है। एसआईटी शाहरुख और आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद ताहिर हुसैन के कनेक्शन को भी खंगाल रही है।
पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ धारा 186, 353 और 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को गिरफ्तार
करके जता दिया कि उससे किसी मुजरिम का बचना मुश्किल है, भले ही
थोड़ा समय लगे।
No comments:
Post a Comment