Thursday, 28 January 2021

सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रहे हैं लालू के गुर्दे

चारा घोटाला में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनका गुर्दा केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा है। उनका क्रिएटिनाइन बढ़ा हुआ है। हृदय विशेषज्ञ डॉ. राकेश यादव व अन्य डॉक्टरों के दल इलाज में लगे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निमोनिया से भी पीड़ित लालू की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका यूरिन क्रिएटिनाइन बढ़कर तीन हो गया है। जो एक या इसके नीचे होना चाहिए। साथ ही टीएलसी भी बढ़ा है जो छाती में संक्रमण के कारण है। लालू जी को 20 सालों से मधुमेह व दिल की बीमारी है। जिसका 20 सालों से इलाज चल रहा है। उन्हें कोरोना नहीं है लेकिन बचाव के सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं। प्रोटोकॉल के तहत ही आंगतुकों की आवाजाही पर रोक है। केवल परिवार के लोगों को ही उनसे मिलने व उनके साथ रहने दिया जा रहा है। बताते चलें कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार को रिम्स से एम्स लाया गया था और यहां एम्स के कार्डियो, फोरेसिंक सेंटर में आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं लालू के एम्स आने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि वह उनसे इसलिए फोन पर बात नहीं करते क्योंकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलती रहती है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment