Sunday 17 January 2021

व्हाट्सएप को पीछे छोड़ा सिग्नल ने

लोकप्रिय मैनेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की नई निजता नीति उसे भारी पड़ने लगी है। निजी डाटा में सेंधमारी से नाराज यूजर नए विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं। सबसे ज्यादा फायदा टेलीग्राम व सिग्नल एप को मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत में ही सिर्फ पांच दिन में 40 लाख लोगों ने सिग्नल और टेलीग्राम डाउनलोड कर लिया है। भारत में सिग्नल काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। नए साल में ही सिग्नल डाउनलोड करने वालों की संख्या में 100 गुना बढ़ोत्तरी हुई है यानि 9483 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि। टेलीग्राम को भी 15 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इतना ही नहीं, व्हाट्सएप को तगड़ा झटका लगा है, उसे डाउनलोड करने वालों की संख्या 35 प्रतिशत घटी है। 72 घंटों में ढाई करोड़ लोग टेलीग्राम से जुड़े हैं तो वहीं सिग्नल भी रोजाना करीब 10 लाख लोग डाउनलोड कर रहे हैं। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। व्हाट्सएप के विकल्पों की तलाश दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। टेलीग्राम की मंगलवार शाम तक उपभोक्ताओं की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई। इसके संस्थापक पावेल डूरोव के अनुसार सबसे ज्यादा 38 प्रतिशत उपभोक्ता एशिया में बढ़े। इसके बाद 27 प्रतिशत यूरोप, 21 प्रतिशत लातिनी अमेरिका और आठ प्रतिशत वृद्धि अरब देशों व उत्तरी अमेरिका में हुई। खास बात है कि व्हाट्सएप से काफी पहले से टेलीग्राम एंड टू एंड एंक्रिप्शन देता आया है। एप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 स्टार और व्हाट्सएप की रेटिंग 4.2 स्टार है। प्राइवेसी संदेश के साथ व्हाट्सएप की खिंचाई को अपने लिए अवसर बनाते हुए सिग्नल ने 11 जनवरी को नया अपडेट जारी किया। इसमें व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए ग्रुप कॉलिंग लांच की। एप को निशुल्क, एंड टू एंड एनक्रिप्टेड और पूरी तरह सुरक्षित बताया गया, वहीं ग्रुप एडमिन, एट-मेंशन, ग्रुप लिंग जैसे फीचर भी जोड़े गए। एप विवरण में बताया कि एप मुनाफे कमाने के लिए नहीं बना, इसलिए विज्ञापन, उपयोगकर्ता की ट्रैकिंग और बाकी हास्यास्पद चीजें नहीं होंगी। दावा किया कि निजता वैकल्पिक नहीं है। यह सभी को मिलनी चाहिए। व्हाट्सएप ने यूजर्स को दी सूचना में निजता को ऑप्शनल बताया था।

No comments:

Post a Comment