Friday, 22 January 2021
अर्नब गोस्वामी विवाद और इमरान खान
रिपब्लिक टीवी नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई कथित व्हाट्सएप चैट्स के लीक होने का विवाद अब पाकिस्तान तक पहुंच गया है। अर्नब गोस्वामी की इस कथित चैट में पुलवामा हमले और फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया गया है। इन चैट्स के क्रीनशॉट्स वायरल होने के बाद कई हलकों में सवाल उठाए जा रहे हैं कि पुलवामा हमले और बालाकोट पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी अर्नब गोस्वामी को पहले से कैसे थी? सोशल मीडिया पर अर्नब समर्थक और विरोधी दोनों अपने-अपने विचार रख रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस ने भी इस मामले में अपना बयान जारी किया है। बहस तब तेज हो गई, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस मसले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट में इमरान खान ने लिखा हैö2019 में मैंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीसी) में कहा था कि कैसे भारत की फासिस्ट मोदी सरकार ने बालाकोट का इस्तेमाल चुनावी फायदों के लिए किया था। एक भारतीय पत्रकार की (जिसे जंग की भड़काऊ भाषा बोलने के लिए जाना जाता है) बातचीत ने मोदी सरकार और भारतीय मीडिया के बीच बने हुए गलत तानेबाने को बयां कर दिया है। अपने अगले ट्वीट में इमरान खान ने लिखा है, इसकी वजह से एक खतरनाक सैन्य दुस्साहस की स्थितियां पैदा की गईं, ताकि चुनाव जीता जा सके। इससे पूरे इलाके में अस्थिरता पैदा करने के दुष्परिणामों को नजरंदाज कर दिया गया। पाकिस्तान ने बालाकोट मामले में एक जिम्मेदाराना और संतुलित प्रतिक्रिया दी और इस तरह से एक बड़े संकट को पैदा होने से रोक दिया। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा हैöभारत का पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देना, भारतीय कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में इसकी ज्यादतियां और हमारे खिलाफ 15 साल से जारी गलत प्रचार की मुहिम में सब बेपर्दा हो गए हैं। अब भारत की खुद की मीडिया इस गठजोड़ की जानकारी दे रही है। इस गठजोड़ से हमारा परमाणुसम्पन्न पूरा इलाका एक ऐसी जंग में फंस सकता है, जिसे बर्दाश्त कर पाना मुमकिन नहीं होगा। अपने आखिरी ट्वीट में पाकिस्तानी पीएम ने कहा हैöमैं दोहराना चाहता हूं कि मेरी सरकार भारत के पाकिस्तान के खिलाफ किए जा रहे षड्यंत्रों और मोदी सरकार के फासिज्म का पर्दाफाश करना जारी रखेगी। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत के इस विवेकहीन, सैन्य एजेंडे को रोकना होगा अथवा मोदी सरकार इस पूरे इलाके को एक ऐसे विवाद में धकेल देगी, जहां से इस पर नियंत्रण पाना मुमकिन नहीं हो जाएगा। रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहाöमुंबई पुलिस की चार्जशीट में जो व्हाट्सएप चैट सामने आई है, उससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े होते हैं। किस प्रकार से वित्तीय धोखाधड़ी हुई, उससे देश के बड़े-बड़े पदों पर बैठे कौन से लोग शामिल थे, कैसे जजों को खरीदने की बात हुई और मंत्रिमंडल में कौन-सा पद किसको मिलेगा, उसका निर्णय पत्रकार द्वारा किया गया, यह सारी बातें हैं मुंबई पुलिस के आरोप पत्र में जो एक हजार पन्नों का है और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं। शुक्रवार को इन चैट्स के लीक होने के बाद रिपब्लिक टीवी मीडिया ने अपना विस्तृत बयान जारी किया, रिपब्लिक टीवी ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए कहाöरिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने पिछले 15 साल से पाकिस्तान और आईएसआई का षड्यंत्रों का पर्दाफाश किया है। गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी ने अपनी खोजी रिपोर्टिंग, स्टिंग ऑपरेशंस और तथ्यात्मक जानकारी के साथ पूरी दुनिया के सामने यह साफ कर दिया था कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को स्पांसर करता है, मदद और आश्रय देता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment