Sunday, 10 January 2021

कोरोना खत्म नहीं हुआ बर्ड फ्लू की नई आफत आ गई

कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि देश में अब नई बीमारी आ गई है बर्ड फ्लू। बर्ड फ्लू के चलते कई राज्यों में दहशत का माहौल बन गया है। देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में एवियन इंफ्लूएंजा के मामले मिले हैं। केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह इंफ्लूएंजा पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी ऐसा कोई मामला सामने आया नहीं है। इसका कोई इलाज भी नहीं है। ऐसे में सभी राज्य सरकारों को सावधानी बरतनी चाहिए। जिन राज्यों में हालात ज्यादा डरावने हैं, उनमें राजस्थान, हिमाचल, मध्य प्रदेश, केरल और पंजाब हैं। इन राज्यों में हजारों की संख्या में मौत होने के बाद सरकार ने हालात काबू में करने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। खास बात है कि बर्ड फ्लू के चलते हिमाचल में प्रवासी पक्षियों के भी मारे जाने की खबर है। हिमाचल में तो मछली, मुर्गे और अंडों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। केरल सरकार ने तो कोट्टायम और अलापूझा जिलों में करीब 20 हजार बतखों और मुर्गियों में इससे संबंधित वायरस एच5एन1 के पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। उसका यह कदम कोरोना के शुरुआती मामलों के सामने आने के बाद उठाए गए त्वरित कदम जैसा ही है, चिंता की बात यह है कि महज तीन महीने पहले 30 सितम्बर 2020 को देश को बर्ड फ्लू की बीमारी से मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन जिस तरह से दक्षिण से लेकर उत्तर के राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं, वह यह दिखाता है कि किसी भी तरह की चूक खतरनाक हो सकती है। वैसे बर्ड फ्लू वायरस का संक्रमण अमूमन इंसानों में नहीं होता, लेकिन यह पक्षियों और जानवरों के जरिये इंसानों को संक्रमित कर सकता है। सरकार को इसे रोकने हेतु जल्द से जल्द इसकी रोकथाम के उपाय तलाशने की जरूरत है। हो सके तो इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक दिशानिर्देश या बुलेटिन जारी किया जाना ज्यादा हितकर होगा। जिन राज्यों में मामले ज्यादा गंभीर हैं वहां अलग से कुछ अस्पतालों को इसके लिए तैयार करने और इस बीमारी से निपटने वाले विशेषज्ञ अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती से स्थिति को काबू में किया जा सकता है। इससे जनता में डर भी नहीं फैलेगा। निश्चित तौर पर यह समय हम सभी के लिए चुनौती से भरा है। कोरोना अभी कायदे से खत्म भी नहीं हुआ है कि श्वसन तंत्र पर हमला करने वाली दूसरी बीमारी के पैर पसारने से दुश्वारियां स्वाभाविक रूप से बढ़ती दिख रही हैं। स्वास्थ्य के मोर्चे पर बर्ड फ्लू एक चुनौती तो है ही, इससे पोल्ट्री के कारोबार पर भी असर पड़ना तय है। इस समय राष्ट्रीय कार्यबल के दिशानिर्देश का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एवियन इंफ्लूएंजा का संक्रमण और न फैले। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment