Saturday, 9 January 2021

जिनपिंग से विवाद के बाद अरबपति जैक मा लापता

चीन के अरबपति और अलीबाबा समूह के मालिक 56 वर्षीय जैक मा रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। बीते दो माह से लोगों ने उन्हें देखा तक नहीं है। बताया जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से विवाद के बाद उनका कुछ अता-पता नहीं है। वह चीन के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनके लापता होने के पीछे चीन सरकार का हाथ माना जा रहा है। अपनी नीतियों की आलोचना के कारण पिछले तीन महीने से चीन सरकार जैक मा के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। चीन उन्हें कारोबारी नुकसान पहुंचाने वाले निर्णय कर रहा है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और एंट फाइनेंस कंपनी के संस्थापक जैक के लापता होने की आशंका तब और बढ़ गई जब वह अपनी ही कंपनी के स्टार्टअप रियलिटी शो अफ्रीका के बिजनेस हीरो में शामिल नहीं हुए। सात करोड़ रुपए की इनामी राशि वाले इस शो में उनकी जगह दूसरे अधिकारी को भेजा गया। शो की वेबसाइटस से भी उनकी तस्वीर हटा दी गई। शक की चार वजहें हैंöजिनपिंग को चुनौती-सरकारी सूत्रों का दावा है कि जैक की छवि सरकार को टक्कर दे रही थी। इस काम में वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ज्यादा प्रभावशाली माने जा रहे हैं। इससे कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य नाराज हैं। जैक ने 24 अक्तूबर को कहा था कि चीन के बैंक साहूकार हैं। वह आगे बढ़ना ही नहीं चाहते और जोखिम से बचते हैं। वित्त क्षेत्र सरकार के नियंत्रण में है। सरकार ने इस बयान को मुंह पर मुक्के जैसा बताया था। चीन ने नवम्बर में एंट फाइनेंस के 2.70 लाख करोड़ रुपए जुटाने के लिए लाए जाने वाले आईपीओ को रुकवा दिया, जिसे विश्व का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जाता है। दिसम्बर में चीन ने अलीबाबा और एंट फाइनेंस के कारोबार को स्पर्धारोधी बताकर जांच बैठा दी। इस पर छोटी कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर आगे बढ़ने का आरोप लगा। यह कदम मैक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया गया। वैसे तो चीन में सैकड़ों लोगों का कुछ अता-पता नहीं चलता पर जैक मा चीन के सबसे बड़ी उद्योगपतियों में से एक हैं और उनके हाई-प्रोफाइल की वजह से उनके लापता होने पर इतनी चर्चा हो रही है।

No comments:

Post a Comment