Tuesday, 19 January 2021
टीका लगने से कुछ को हुई परेशानी
कोरोना वायरस टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में 52 लोगों को टीका लगाने के बाद परेशानी हुई है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। नई दिल्ली जिले में चार लोगों को टीका लगने के बाद हल्के दुप्रभाव के लक्षण सामने आए हैं। देश में पहली बार दिल्ली में 52 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगने के बाद दिक्कतें हुई हैं। इनमें से दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज लेने के कुछ घंटे बाद एलर्जी होने लगी थी। इनकी निगरानी घर पर ही की जाएगी। केवल एक कर्मचारी को एईएफआई सेंटर भेजने की नौबत आई है। दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी के सभी 11 जिलों में 8117 लोगों को टीका लगाया जाना था लेकिन 4319 कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया। दिल्ली के सभी जिलों में 52 दुप्रभाव के मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज की हालत गंभीर है। सरकार ने बताया कि दिल्ली के 11 में से केवल दो ही जिले ऐसे हैं जहां एक भी दुप्रभाव का मामला नहीं मिला है। उनमें उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिले हैं, जबकि अन्य सभी जिलों में साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। सरकार ने बताया कि उत्तरी दिल्ली जिला में एक, दक्षिण पूर्वी जिला में पांच, उत्तर पश्चिम में चार, पूर्वी दिल्ली में छह, सेंट्रल में दो, दक्षिणी जिले में 11, नई दिल्ली में पांच, दक्षिणी पश्चिमी जिले में 11 और पश्चिम जिले में छह लोगों में टीका लगने के बाद दिक्कत हुई है। दक्षिणी जिला में एक व्यक्ति में गंभीर दिक्कत हुई है। कुल मिलाकर यह कहा जाएगा कि कम संख्या में लोगों में टीका लगाने का कोई दुप्रभाव पड़ा है। जैसे-जैसे टीकाकरण बढ़ेगा संभव है कि इसके दुष्परिणाम सामने आएं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment