Thursday 21 January 2021

टीके से कन्नी काटते दिल्लीवासी

कोरोना को मात देने के लिए शनिवार को हुए टीकाकरण में दिल्ली के स्वास्थ्यकर्मियों ने अंतिम समय में टीका लगाने से कन्नी काट ली। दिल्ली में पहले दिन सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों ने ही टीका लगवाया। यह जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण टीकाकरण के लिए कुछ लोग आखिरी समय में नहीं पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी को अनिवार्य रूप से टीका लगवाने के लिए नहीं कह सकती। जैन ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या 81 से बढ़ाकर जल्द ही 175 की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के पहले दिन कुल 4319 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीका लगवाया जो टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले कर्मचारियों का 53.3 प्रतिशत है। जैन ने कहा कि पूरे देश में इसी तरह की स्थिति रही और पहले दिन पंजीकरण कराने वालों में से केवल 50 प्रतिशत ने टीका लगवाया। सरकार ने अब फैसला किया है कि टीकाकरण से पहले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन होगा। यह या तो उसी अस्पताल में होगा, जहां वह तैनात हैं या फिर फोन के जरिये काउंसलिंग की जाएगी। यही नहीं, टीका लगने से एक दिन पहले उन्हें फोन कर सुनिश्चित किया जाएगा कि वह टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं या नहीं? पहले दिन लक्ष्य से आधे लोग ही टीका लगवाने के लिए आने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। बातचीत के जरिये जाना जाएगा कि उनके मन में टीके को लेकर क्या आशंका है और क्या सवाल हैं? उसे दूर करके उन्हें प्रेरित किया जाएगा। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment