Thursday, 25 February 2021

दुनिया का एक देश जहां 1.45 रुपए लीटर बिकता है पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पूरे देश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहली बार पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार कर गई है। इसका सीधा असर लोगों के पूरे बजट पर पड़ता दिख रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां पेट्रोल 1.45 रुपए प्रति लीटर बिकता है। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में बिकता है। वहां पेट्रोल की कीमत सिर्फ 0.020 डॉलर है। रुपए में बात करें तो यह सिर्फ 1.45 रुपए है। वहीं ईरान में पेट्रोल की कीमत 4.50 रुपए प्रति लीटर है। वहां भी तेल की कीमतें हमेशा इसी के इर्द-गिर्द रहती हैं। अंगोला में पेट्रोल की कीमत 17.80 रुपए लीटर है। वहीं एशिया की बात करें तो भूटान में पेट्रोल की कीमत 49.56 रुपए प्रति लीटर है। पाकिस्तान में 51.14 रुपए लीटर है। श्रीलंका में भी पेट्रोल की कीमत 53 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में देखें तो एशिया में भारत में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर विपक्ष के बाद अब केंद्र सरकार को अपने ही नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि लोगों की आवाज कम ही साफ हो सकती है। पेट्रोल-डीजल को लेकर लोगों की आवाज साथ में आ रही है कि सरकार को टैक्स जरूरी तौर पर वापस लेना चाहिए। बता दें कि कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से आगामी चुनाव वाले राज्यों में भाजपा की चिन्ता बढ़ गई है। पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की रविवार को बैठक में चुनावी राज्यों के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति को हाई कमान के सामने रखा। बेशक सरकार ने व प्रधानमंत्री ने अपनी तरफ से इस मुद्दे पर सफाई पेश की है पर जनता में जा रहे संदेश, विरोधी दलों के मुद्दा बनाने और महंगाई बढ़ने की आशंका बरकरार है। भाजपा को चिन्ता है कि कहीं यह रोष वोटों में न बदल जाए? अप्रैल माह में पांच विधानसभाओं के चुनाव से पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने इन राज्यों के भाजपा नेताओं के माथे पर शिकन ला दी है। सूत्रों के अनुसार संभव है कि भाजपा शासित राज्यों में स्थिति को भांपते हुए राज्य सरकारें अपना टैक्स घटा दें जिससे लोगों को कुछ राहत मिले। इससे अन्य राज्यों पर भी दबाव बनेगा और स्थितियां सुधर सकती हैं। हाल ही में राजग की मेघालय सरकार ने अपने यहां कीमतें कम की हैं। कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव के बाद केंद्र सरकार शायद ही इन कीमतों में अपनी तरफ से कोई राहत दे। हालांकि कुछ राज्यों के जरिये कुछ उपाय कर सकती है। हाल ही में सरकार में उच्च स्तर से आए बयान भी इसी बात का संकेत दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment