Wednesday, 17 February 2021
एक्ट्रेस ने 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्में बेचीं
पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गत सप्ताह को मॉडल, अभिनेत्री गहना वरिष्ठ को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में कुछ सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि गहना वरिष्ठ साउथ की फिल्मों में एक नामी अभिनेता की गर्लफ्रेंड भी रही हैं। उस पर 85 से अधिक पॉर्न फिल्मों को पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड करने का आरोप है। इनमें कुछ नामी मॉडल्स को भी शूट किया गया था। शूटिंग मुंबई में होती थी पर अत्याधुनिक तकनीक से विदेश आईपी एड्रेस और सर्वर का इस्तेमाल होता था। शूटिंग के लिए 20 और 25 साल के बीच की उम्र की लड़कियों का ही चुनाव किया जाता था। कुछ बड़ी मॉडल्स को शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग के लिए बुलाया गया था, उनसे एग्रीमेंट भी कराया गया, लेकिन कुछ मिनट की शूटिंग के बाद उनसे पॉर्न सीन करवाए गए। न करने पर उन्हें कानूनन नोटिस भेजने की धमकी दी जाती थी। ऐसा पता चला है कि इन पॉर्न फिल्मों के लिए गहना ने खुद का प्रॉडक्शन हाउस भी बनाया हुआ था। पॉर्न फिल्मों की शूटिंग व कलाकारों की फीस व अन्य खर्चों पर करीब तीन लाख रुपए खर्च आता था। इसमें लड़कियों को करीब 30 हजार रुपए दिए जाते थे। कोरोना काल में ऐसी फिल्मों की मांग बढ़ गई थी।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment