Sunday, 28 February 2021
मोटेरा नहीं मोदी स्टेडियम कहिए
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर करने को लेकर सियासी तकरार शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि आज मोदी का दम और अहंकार इतना बढ़ चुका है कि उन्होंने न केवल जीते-जी अपने नाम स्टेडियम पर रखवा लिया बल्कि उन्होंने सरदार पटेल का नाम हटाकर अपना नाम अंकित कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टेडियम का नाम बदलने पर व्यंग्य करते हुए कहाöस्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी। उसके दो एंडöएक अडानी, दूसरा रिलायंस सब जय शाह की देखरेख में है, तो हुआ न हम दो-हमारे दो। कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने पहले आजादी के महानायकों में लड़ाने की कोशिश की। अब सरदार पटेल की विरासत को भी हथियाने की कोशिश की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहाöट्रंप की तरह किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष की अगवानी की एडवांस बुकिंग सुनिश्चित की गई है या लेबलिंग के जरिये अपनी विरासत के निर्माण की शुरुआत है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने लिखाöजो लोग जुमले उछालते हैं, वह अपने जीवित रहते हुए अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लगे रहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment