Thursday, 25 February 2021

भागवत-मिथुन मुलाकात से चढ़ा राजनीतिक पारा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गत दिनों वरिष्ठ सिने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के घर जाकर उनसे मुलाकात की। वह करीब दो घंटे उनके साथ रहे। वैसे तो मिथुन ने किसी तरह की राजनीतिक महत्वाकांक्षा से इंकार किया है, लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात से अटकलों का बाजार गरम हो गया है। भागवत ने मिथुन के साथ नाश्ता किया और पूरे परिवार को नागपुर आने का न्यौता भी दिया। बाद में मिथुन ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। यह सिर्फ पारिवारिक मुलाकात थी। बंगाल चुनाव के कारण भाजपा से जुड़ाव के सवाल पर मिथुन ने कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, न ही अब तक उनसे किसी ने सम्पर्क किया है। उनके अनुसार मोहन भागवत से उनके संबंध आध्यात्मिक एवं सामाजिक अधिक रहे हैं। संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्य भी मिथुन दा को लुभाते रहे हैं। मोहन भागवत और मिथुन की यह पहली मुलाकात नहीं थी। इससे पहले तीन अक्तूबर 2019 को उन्होंने नागपुर जाकर संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख से मुलाकात की थी। बता दें कि मिथुन पहले भी बंगाल की राजनीति से जुड़े रहे हैं। पढ़ाई के दौरान वह कांग्रेस से प्रभावित थे, बाद में उनका रुझान वामपंथी राजनीति की ओर हो गया। बंगाल में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ममता ने 2014 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य बना तृणमूल कांग्रेस में सक्रिय करने की कोशिश की। लेकिन सियासत उन्हें ज्यादा दिन रास नहीं आई। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment