Wednesday, 24 February 2021
भाजपा युवा नेता कोकेन के साथ गिरफ्तार
इन दिनों बंगाल की राजनीति चरम पर है। कुछ दिन पहले भाजपा युवा विंग की नेता पामेला गोस्वामी की गूंज खूब सुनाई दे रही थी। दक्षिण कोलकाता के पॉश इलाके न्यू अलीपुर से 10 लाख रुपए कीमत की 100 ग्राम कोकेन के साथ पामेला की गिरफ्तारी के बाद बंगाल भाजपा अब बैकफुट पर आ गई है और विपक्षी पार्टियां भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं। कोकेन के साथ गिरफ्तारी के बाद पामेला को शनिवार को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को पामेला की कार को रोका था और तलाशी के दौरान 100 ग्राम कोकेन उनके हैंडबैग और कार से मिली। अदालत में पेशी के दौरान पामेला ने अपनी पार्टी के एक सहयोगी पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि वह व्यक्ति भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का करीबी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पामेला गोस्वामी कुछ समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थीं। पामेला को उनके एक मित्र प्रदीप कुमार और उनके (पामेला के) निजी सुरक्षा गार्ड के साथ कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक पामेला के बैग और कार में लाखों रुपए की कोकेन पाई जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोलकाता की अदालत में पेशी के बाद लॉकअप ले जाने के दौरान पामेला ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों और समाचार चैनलों के रिपोर्टरों से कहाöमैं सीआईडी जांच चाहती हूं। भाजपा के राकेश सिंह, जो कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी हैं, को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह (मेरे खिलाफ) एक साजिश है। वहीं भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है और पामेला को सिखा-पढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय से पामेला के सम्पर्प में नहीं थे और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि मैं संलिप्त हूं तो वह मुझे या कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं। मुझे लगता है कि पुलिस ने उसे सिखाया-पढ़ाया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पूरा प्रकरण भाजपा के असली चेहरे को दर्शाता है। पार्टी महासचिव व राज्य में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इससे पहले उनकी (भाजपा) एक नेता बच्चों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं। अब एक अन्य नेता ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई हैं। इससे सिर्प यही साबित होता है कि भाजपा और उसके नेताओं का असली चेहरा क्या है? पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के बीच पामेला कितनी लोकप्रिय हैं, उसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल का देखकर लगाया जा सकता है। भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें पामेला गोस्वामी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा की हर रैली और सभा की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मैमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भी पामेला गोस्वामी मौजूद थीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment